- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rajkummar Rao की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी Bhool Chuk Maaf, No. 1 का सिर्फ 12% ही कमा पाई
Rajkummar Rao की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी Bhool Chuk Maaf, No. 1 का सिर्फ 12% ही कमा पाई
राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ़' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। यह उनकी चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। दिलचस्प बात यह है कि जो फिल्म नं. 1 पर है, 'भूल चूक माफ़' उसकी सिर्फ 12.18 फीसदी ही कमा पाई है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'भूल चूक माफ़' ने पहले दिन लगभग 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह राजकुमार की चौथी फिल्म है, जिसने 6 करोड़ रुपए से ज्यादा पहले दिन कमाए हैं।
'भूल चूक माफ़' राजकुमार राव की पांच सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में शामिल हो चौथे नंबर पर पहुंची है। लिस्ट में 5वें पायदान पर 2024 में आई 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 5.71 करोड़ रुपए कमाए थे।
राजकुमार राव की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर 'स्त्री' है, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखी थीं। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसका कलेक्शन 6.82 करोड़ रुपए रहा था।
2024 में रिलीज हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' राजकुमार राव की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर मूवी है। फिल्म में जान्हवी कपूर उनकी हीरोइन थीं। इस फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
राजकुमार राव की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर 'स्त्री 2' है, जो 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 55.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो 'भूल चूक माफ़' के मुकाबले 8.20 गुना है। 'भूल चूक माफ़' का कलेक्शन 'स्त्री 2' के मुकाबले सिर्फ 12.18 फीसदी ही है।