सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद OTT पर आई राजकुमार राव की भूल चूक माफ, यहां देखें मूवी

Published : Jun 06, 2025, 11:59 AM IST
Bhool Chuk Maaf OTT Release

सार

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। जानते हैं किस फ्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी मूवी।

Bhool Chuk Maaf Release On OTT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) ने सिनेमाघरों में खूब हल्ला किया। फिल्म में अच्छी खासी कमाई भी की। अब फिल्म से जुड़ी एक शानदार खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव की फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि डायरेक्टर करन शर्मा और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म शुक्रवार यानी 6 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है।

कब रिलीज हुई थी भूल चूक माफ

आपको बता दें कि डायरेक्टर करन शर्मा की फिल्म भूल चूक माफ को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करते फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने घोषणा की थी। फिल्म को 19 मई को ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना। लेकिन पीवीआर ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद मेकर्स को सिनेमाघरों में रिलीज करनी पड़ी। फिल्म 23 मई को रिलीज हुई और कोर्ट के आदेश के हिसाब से अब इसे रिलीज के 14 दिन बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया। फिल्म में राजकुमार राव-वामिका गब्बी के साथ सीमा पवाह, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन, जय ठक्कर लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें... Housefull 5 के दोनों वर्जन में कितना अंतर, क्या है मेकर्स की प्लानिंग और स्टेटजी? जानें

50 करोड़ के बजट वाली फिल्म भूल चूक माफ का कलेक्शन

डायरेक्टर करन शर्मा ने फिल्म भूल चूक माफ को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के14 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 66.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 44.1 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। फिल्म ने 8वें दिन 3.25 करोड़ तो 9वें दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 11वें दिन इसकी कमाई 2.2 करोड़, 12वें दिन 2.2 करोड़ और 13वें दिन 1.75 करोड़ के करीब रही। फिल्म ने 14वें दिन 1.65 करोड़ की कमाई की। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 82.12 करोड़ तक पहुंच गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी