Rajinikanth की कुली के डिस्ट्रीब्यशून में आमिर खान की भागीदारी? टीम ने शेयर की अपडेट

Published : Aug 07, 2025, 06:18 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 06:56 PM IST
Aamir Khan

सार

Rajinikanth की कुली में Aamir Khan का कैमियो है। Amir की टीम ने साफ किया कि उन्होंने PVR-Inox को कोई कॉल नहीं किया। War 2 और कुली के बीच स्क्रीन की जंग जारी है, पर Amir कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल नहीं हैं।

Aamir Khan No Phone Call Pvr Inox: रजनीकांत की कुली मूवी में आमिर खान भी स्पेशल किरदर निभा रहे हैं। हाल ही में इसके म्यूजिक लॉन्च में सुपरस्टार ने बेहद स्टनिंग लुक में एंट्री की थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पीवीआर-आइनॉक्स के प्रमुख को फोन किया और उनसे देश भर में कुली के प्रीमियम प्रदर्शन की रिक्वेस्ट की है। हालांकि उनकी टीम ने इन खबरों का खंडन किया है। आमिर की टीम द्वारा लेटेस्ट स्टेटमेंट में कहा है, "न तो आमिर खान और न ही उनकी टीम का कोई भी मेंबर कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है। आमिर ने किसी भी कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर को कोई कॉल नहीं किया है।"

वॉर 2 और कुली के बीच स्क्रीन की जंग

ताजा जानकारी के मुताबिक वॉर 2 और कुली के बीच स्क्रीन्स के लिए जंग चल रही है। हाल ही में, ऐसी खबरें आई थीं कि रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में कैमियो करने वाले आमिर खान ने पीवीआर-आइनॉक्स के प्रमुख अजय बिजली को फोन करके देश भर में कुली के लिए प्रीमियम डिस्प्ले का अनुरोध किया है, और मल्टीप्लेक्स चेन से उत्तर भारत में फिल्म के साथ मार्केटिंग alliance करने की भी रिक्वेस्ट की है। वहीं अब आमिर की टीम ने इन खबरों का खंडन किया है।

क्या आमिर खान कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स को प्रभावित

आमिर खान प्रोडक्शंस के स्पोक पर्सन ने साफ किया, "न तो आमिर खान और न ही उनकी टीम का कोई भी मेंबर कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है। आमिर खान ने किसी भी प्रदर्शक या वितरक को फोन नहीं किया है। फिल्म में उनका कैमियो पूरी तरह से निर्देशक लोकेश कनगराज और रजनीकांत के साथ उनके अटैचमेंट की वजह से है।

वॉर 2 के लिए यशराज फिल्म्स को नहीं टेंशन

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए, वॉर 2 पहली पसंद होगी, और जूनियर एनटीआर की वजह से, तेलुगु भाषा में भी इस फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। कुली के हिंदी डब वर्जन के लिए, सब कुछ रिव्यू और फर्स्ट रिएक्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। दोनों फिल्में 14 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार हैं। नॉर्थ अमेरिका में दोनों मूवी की बुकिंग शुरु हो गई है। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Republic Day: AR Rahman नहीं ये ऑस्कर विनर बनाएगा वंदे मातरम की धुन, 2500 कलाकार देगें प्रस्तुति
Akshaye Khanna नहीं तो फिर कौन था धुरंधर में रहमान डकैत के रोल के लिए पहली पसंद?