अहान पांडे ने इस शख्स को डेडिकेट की सैयारा की सफलता, अनसीन फोटोज शेयर कर कही यह बात

Published : Aug 07, 2025, 05:25 PM IST
Saiyaara

सार

Ahaan Panday On Saiyaara: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 20 दिनों में 306.60 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अपनी सफलता का श्रेय दादी को देते हुए अहान भावुक हुए और आगे कड़ी मेहनत का वादा किया। साथ ही उन्होंने फिल्म 'सैयारा' की कई अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं।

Ahaan Panday On Saiyaara Success: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने 20 दिनों में 306.60 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। ऐसे में अहान ने सैयारा से रातों रात स्टार बनने पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही उन्होंने एक खास शख्स को अपनी सफलता के पीछे की वजह बताया है।

अहान पांडे ने लिखा ये इमोशनल मैसेज

अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' की कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं, काश वो आज कृष्ण को देख पाती। मैं भगवान को हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, तो कोई बात नहीं। सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी वहां से देख कर मुझे मुस्कुरा रही होंगी। दादी ये सिर्फ आपके लिए है। मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आगे क्या है, लेकिन मुझे ये पता है कि इस पल में मैं हर जगह सिर्फ प्यार महसूस कर रहा हूं। मैं इसे आप सभी के लिए महसूस कर रहा हूं और मैं इसे हमेशा-हमेशा के लिए महसूस करता रहूंगा।'

 

ये भी पढ़ें..

इस हफ्ते की TRP में बड़ा उलट-फेर, जानें किस शो ने अनुपमा को चटाई धूल

अहान पांडे ने फैंस से किया यह वादा

अहान पांडे ने आगे लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि मैं आने वाले समय में दोगुनी मेहनत करूंगा और आप सकती उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। साथ ही मैं ये सब अपने अंदर के बच्चे के लिए भी करूंगा। वो बच्चा जो मंच पर जाने से पहले घबरा जाता था, वो बच्चा जिसे हमेशा कहा जाता था कि वो यह नहीं कर सकता, वो बच्चा हम सभी के अंदर है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी उस बच्चे को खुश करते रहेंगे क्योंकि आपके अंदर का वो बच्चा इस सब का हकदार है, इस चमत्कार के लिए धन्यवाद, काश मैं आप सभी को गले लगा पाता। तेरे बिना तो कुछ ना रहेंगे।’ आपको अहान पांडे की दादी का नाम स्नेहलता पांडे था। साल 2021 में उनका निधन हो गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा