
Ahaan Panday On Saiyaara Success: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने 20 दिनों में 306.60 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। ऐसे में अहान ने सैयारा से रातों रात स्टार बनने पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही उन्होंने एक खास शख्स को अपनी सफलता के पीछे की वजह बताया है।
अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' की कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं, काश वो आज कृष्ण को देख पाती। मैं भगवान को हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, तो कोई बात नहीं। सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी वहां से देख कर मुझे मुस्कुरा रही होंगी। दादी ये सिर्फ आपके लिए है। मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आगे क्या है, लेकिन मुझे ये पता है कि इस पल में मैं हर जगह सिर्फ प्यार महसूस कर रहा हूं। मैं इसे आप सभी के लिए महसूस कर रहा हूं और मैं इसे हमेशा-हमेशा के लिए महसूस करता रहूंगा।'
ये भी पढ़ें..
इस हफ्ते की TRP में बड़ा उलट-फेर, जानें किस शो ने अनुपमा को चटाई धूल
अहान पांडे ने आगे लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि मैं आने वाले समय में दोगुनी मेहनत करूंगा और आप सकती उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। साथ ही मैं ये सब अपने अंदर के बच्चे के लिए भी करूंगा। वो बच्चा जो मंच पर जाने से पहले घबरा जाता था, वो बच्चा जिसे हमेशा कहा जाता था कि वो यह नहीं कर सकता, वो बच्चा हम सभी के अंदर है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी उस बच्चे को खुश करते रहेंगे क्योंकि आपके अंदर का वो बच्चा इस सब का हकदार है, इस चमत्कार के लिए धन्यवाद, काश मैं आप सभी को गले लगा पाता। तेरे बिना तो कुछ ना रहेंगे।’ आपको अहान पांडे की दादी का नाम स्नेहलता पांडे था। साल 2021 में उनका निधन हो गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।