Rakesh Roshan Health Update: ऋतिक रोशन के पापा ने बताया उन्हें क्या हुआ था, अब कैसा है हाल

Published : Jul 22, 2025, 12:12 PM IST
Rakesh Roshan Health Update

सार

ऋतिक रोशन के पिता और दिग्गज एक्टर राकेश रोशन ने खुद अपनी सेहत की जानकारी दी है। उनकी मानें तो अब वे एकदम ठीक हैं। रोशन ने यह भी बताया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अचानक उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

दिग्गज एक्टर राकेश रोशन स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आए हैं। वापस आने के बाद उन्होंने अपनी सेहत की अपडेट दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के अंदर उस मेडिकल टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसने उनका इलाज किया। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर उन्हें हुआ क्या था और अब उनकी हालत कैसी है? दरअसल, पिछले दिनों राकेश रोशन को अचानक कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

राकेश रोशन को क्या हुआ था?

राकेश रोशन ने मंगलवार को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "ब्रेन तक जाने वाली कैरोटिड आर्टरीज 75% ब्लाक हो गई थीं। यह हफ्ता पूरी तरह आंख खोलने वाला रहा। रुटीन फुल बॉडी चेकअप के दौरान डॉक्टर ने दिल की सोनोग्राफी के साथ गर्दन की सोनोग्राफी कराने को भी कहा।  लक्षण नहीं थे, फिर भी ब्रेन तक जाने वाली मेरी दोनों आर्टरीज 75 फीसदी ब्लॉक थीं, जिन्हें नज़रअंदाज़ किया जाए तो यह खतरनाक हो सकता है। मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और इससे निजात पाने की प्रक्रियाएं पूरी कराईं।"

 

 

राकेश रोशन की हालत अब कैसी है?

राकेश रोशन ने अपनी पोस्ट में हेल्थ अपडेट देते हुए आगे लिखा है, "अब मैं घर आ गया हूं। पूरी तरह ठीक हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही अपना वर्कआउट फिर से शुरू कर पाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि इससे औरों को भी सेहत पर ध्यान देने की प्रेरणा मिलेगी। खासकर दिल और दिमाग के मामलों में।"

राकेश रोशन की जरूरी सलाह

राकेश रोशन ने आगे सलाह देते हुए लिखा है, "45-50 की उम्र पार कर चुके सभी लोगों के लिए हार्ट की सीटी स्कैन और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर होती है। मैं आप सभी के लिए सेहतमंद और जागरूक साल की कामना करता हूं।"

अस्पताल में कब भर्ती हुए थे राकेश रोशन?

75 साल के राकेश रोशन 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। अमर उजाला से बातचीत में उनकी बेटी सुनैना ने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

King Release Date: कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग'? सामने आई तारीख
Dhurandhar 2 Teaser Release Date: कब आएगा रणवीर सिंह 'धुरंधर 2' का टीजर? हो गया खुलासा