सलमान-शाहरुख खान की फिल्म करण-अर्जुन में क्या था ऋतिक रोशन का रोल? जानें राकेश रोशन ने क्या बताया...

Published : Aug 30, 2025, 02:10 PM IST
karan arjun

सार

करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान-शाहरुख का रिश्ता भाई जैसा ही था, सेट पर पारिवारिक माहौल था। अमरीश पुरी जबरदस्त कलाकार रहे, वहीं इस मूवी में ऋतिक रोशन इमसें एक अलग भूमिका में थे। 

What was Hrithik Roshan's role in Karan Arjun: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने मल्टी स्टारर फिल्म करन अर्जुन का डायरेक्शन किया है। मेगास्टार को लेकर फिल्म मेकिंग करना आसान नहीं होता, उस पर जब सलमान खान और शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, ममता कुलकर्णी और राखी गुलजार जैसे स्टार इस मूवी में हैं। हाल ही में बॉलीवुड बबल के पॉडकास्ट में राकेश रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया है।

SRK और सलमान खान का कैसा था रिश्ता

राकेश रोशन से पूछा गया था कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच कैसी बॉडिंग थी। इस पर काबिल डायरेक्टर ने बताया कि उस समय वैनिटी वैन का कल्चर नहीं था। इस मूवी के दो लंबे-लंबे शेड्यूल थे, हम सब साथ मिलकर बैठते थे, लंच शेयर करते थे। आपस में खूब सारी बातें हुआ करती थीं। सब फैमिली जैसा हुआ करता था। सलमान और शाहरुख फिल्म में भाइयों का किरदार निभा रहे थे। वो सेट पर भी भाइयों की तरह ही विहेब करते थे। ऐसा लगता ही नहीं था कि वे भाई नहीं हैं।

अमरीश पुरी का नहीं कोई रिप्लेसमेंट

राकेश रोशन ने इस मूवी में अमरीश पुरी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए बताया कि उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं हैं। वे हर किरदार को ऐसे निभाते थे कि उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। पर्दे पर वो जितने खतरनाक दिखते थे, असल जिंदगी में उतने ही विनम्रता से पेश आते थे। हम लोगों का घर एकदम आमने-सामने था। अक्सर मुलाकात होती थी। कभी मैं उनके घर जाता था, वो भी हमारे यहां आकर चाय पीते थे। उन जैसा एक्टर बॉलीवुड में मिलना बहुत मुश्किल है, उनकी पूर्ति तो की ही नहीं जा सकती है।

ये भी पढ़ें-
'गजनी' और 'एनिमल' का परफेक्ट कॉम्बो है 'बागी 4', जानें 3 मिनट 42 सेकंड का ट्रेलर लोगों को कैसा लगा
 

Hrithik Roshan बने असिस्टेंट डायरेक्टर

करन अर्जुन फिल्म में ऋतिक रोशन ने असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका में थे। वे अपने पिता को असिस्ट कर रहे थे। भांगड़ा पाले गाने के लिए तो उन्होंने सलमान और शाहरुख को बड़ी मुश्किल से तैयार किया था। दोनों इसके मूव्स ठीक से नहीं कर पा रहे थे। कथित तौर पर इसके बाद तो वे सेट से मुंबई के लिए निकल गए थे, लेकिन ऋतिक की जिद के आगे आखिरकार दोनों को रुकना पड़ा। फिर ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 1980 के दशक में बनती तो कुछ ऐसी होती स्टार कास्ट, चौधरी असलम का लुक सबसे शानदार
सलमान खान के 5 धुरंधर शौक, एक के बारे में जानकर छूटेगी हंसी-दूसरा है कमाल का