
What was Hrithik Roshan's role in Karan Arjun: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने मल्टी स्टारर फिल्म करन अर्जुन का डायरेक्शन किया है। मेगास्टार को लेकर फिल्म मेकिंग करना आसान नहीं होता, उस पर जब सलमान खान और शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, ममता कुलकर्णी और राखी गुलजार जैसे स्टार इस मूवी में हैं। हाल ही में बॉलीवुड बबल के पॉडकास्ट में राकेश रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया है।
राकेश रोशन से पूछा गया था कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच कैसी बॉडिंग थी। इस पर काबिल डायरेक्टर ने बताया कि उस समय वैनिटी वैन का कल्चर नहीं था। इस मूवी के दो लंबे-लंबे शेड्यूल थे, हम सब साथ मिलकर बैठते थे, लंच शेयर करते थे। आपस में खूब सारी बातें हुआ करती थीं। सब फैमिली जैसा हुआ करता था। सलमान और शाहरुख फिल्म में भाइयों का किरदार निभा रहे थे। वो सेट पर भी भाइयों की तरह ही विहेब करते थे। ऐसा लगता ही नहीं था कि वे भाई नहीं हैं।
राकेश रोशन ने इस मूवी में अमरीश पुरी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए बताया कि उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं हैं। वे हर किरदार को ऐसे निभाते थे कि उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। पर्दे पर वो जितने खतरनाक दिखते थे, असल जिंदगी में उतने ही विनम्रता से पेश आते थे। हम लोगों का घर एकदम आमने-सामने था। अक्सर मुलाकात होती थी। कभी मैं उनके घर जाता था, वो भी हमारे यहां आकर चाय पीते थे। उन जैसा एक्टर बॉलीवुड में मिलना बहुत मुश्किल है, उनकी पूर्ति तो की ही नहीं जा सकती है।
ये भी पढ़ें-
'गजनी' और 'एनिमल' का परफेक्ट कॉम्बो है 'बागी 4', जानें 3 मिनट 42 सेकंड का ट्रेलर लोगों को कैसा लगा
करन अर्जुन फिल्म में ऋतिक रोशन ने असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका में थे। वे अपने पिता को असिस्ट कर रहे थे। भांगड़ा पाले गाने के लिए तो उन्होंने सलमान और शाहरुख को बड़ी मुश्किल से तैयार किया था। दोनों इसके मूव्स ठीक से नहीं कर पा रहे थे। कथित तौर पर इसके बाद तो वे सेट से मुंबई के लिए निकल गए थे, लेकिन ऋतिक की जिद के आगे आखिरकार दोनों को रुकना पड़ा। फिर ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था।