राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी को घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर जेल भिजवा दिया है। यहां वे दुल्हन बनी घूम रही हैं और मीडिया को अपनी बरात में बुला रही हैं। राखी का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि वे और कितनी बार दुल्हन बनेंगी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हर वक्त किसी ना किसी बहाने पब्लिसिटी बटोरती रहती हैं। कुछ समय पहले तक जहां वे अपने हस्बैंड आदिल दुर्रानी पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराकर रोना-धोना कर रही थीं तो अब वे दुल्हन बनकर मीडिया के सामने ड्रामा कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में राखी मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने लहंगा पहना हुआ था और वे फिल्म 'जानम समझा करो' का गाना 'सबकी बारातें आईं' गा-गाकर डांस कर रही थीं। पैपराजी के लोग उन्हें कैमरे में कैद कर रहे थे। इस दौरान राखी ने मीडिया के लोगों से कहा, "मेरी बरात में आना।" इसके बाद राखी ने कहा, "सुनो, सिर्फ बरात में आना, सुहागरात में नहीं।" राखी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पैपराजी के एक मेंबर की ओर इशारा करते हुए कहा, "छोटू का कोई भरोसा नहीं। सुहागरात में बैठ जाएगा ऐसे कैमरा लेकर और कहेगा- राखी जी कुछ कहिए। खटिए के नीचे होगा यह।" राखी का वायरल वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लेखा है, "और कितनी शादियां करेगी ये?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "और कितनी डोली में बैठोगी। जो भी लेकर जाता है, वो वापस छोड़ जाता है।" एक यूजर ने लिखा है, "और जो डोली लाएगा, उसे ये जेल भेजेगी।"
और पढ़ें…
जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, जानिए अब आगे क्या होगा?
पंडित के हाथ में पिस्तौल, 'महाकाल नगरी' के पोस्टर पर मचा बवाल तो मेकर्स ने दी यह सफाई
अगर ऑफर ना ठुकरातीं तो ऐश्वर्या राय के खाते में होतीं ये 6 हिट फ़िल्में