राखी सावंत ने कहा- जय पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Published : May 06, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 02:58 PM IST
राखी सावंत ने कहा- जय पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सार

Rakhi Sawant Jai Pakistan: हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत फिर चर्चा में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में 'जय पाकिस्तान' का नारा लगाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

मुंबई - हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया और ‘जय पाकिस्तान’ बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस माहौल में उनका ये बयान लोगों को खटक रहा है और उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है।

“पाकिस्तान वालों, मैं तुम्हारे साथ हूँ!” – राखी सावंत

वायरल वीडियो में राखी कह रही हैं, “मैं राखी सावंत हूँ। मैं सच बोलूंगी, झूठ नहीं बोलूंगी। पाकिस्तान वालों, मैं तुम्हारे साथ हूँ। जय पाकिस्तान!” इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कई लोग उनकी नागरिकता रद्द करने और उन्हें देश से निकालने की मांग कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया है। ऐसे में राखी का पाकिस्तान के समर्थन में आना लोगों को देश विरोधी लग रहा है।

सीमा हैदर को समर्थन देकर आईं थीं चर्चा में

इससे पहले राखी ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि “वो देश की बहू है, उसे यहीं रहने दो।” इस बयान से भी वो चर्चा में रही थीं।

राखी सावंत और पाकिस्तान कनेक्शन

कुछ महीने पहले राखी ने कहा था कि वो पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं और डोडी खान से शादी करेंगी। वो दुबई में बसने की बात कर रही थीं। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। तब उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने के लिए ये फैसला लिया था।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

#RakhiSawantDeshdrohi, #CancelRakhiCitizenship ट्रेंड कर रहे हैं।

कई लोगों और सेलेब्रिटीज ने उनके बयान की निंदा की है।

लोगों का कहना है कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट नहीं, बल्कि देशद्रोह है।

राखी का ये वीडियो पब्लिसिटी स्टंट है या वो सच में पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, इस पर बहस जारी है। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें कानूनी और सामाजिक तौर पर गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी