शाहरुख खान से मेट गाला में पूछा कौन हैं आप? क्या बोले SRK, देखें VIDEO

Published : May 06, 2025, 08:59 AM IST
foreign media at met gala 2025 asks shahrukh khan who are you

सार

Shahrukh Khan Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में पहली बार डेब्यू किया। उनका शानदार लुक वायरल हो रहा है। बता दें कि मेट गाला 2025 का आयोजन मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में किया जा रहा है। 

Shahrukh Khan Met Gala 2025: मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) का आयोजन किया जा रहा है। इवेंट के रेड कारपेट पर दुनियाभर के सेलेब्स फैशन का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी इवेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है। मेट गाला से शाहरुख का शानदार लुक वायरल हो रहा है। इसी बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे विदेशी मीडिया से बात करते हुए कह रहा हैं- मैं शाहरुख।

शाहरुख खान ने मेट गाला में खुद को किया इंट्रोड्यूज

मेट गाला 2025 में शामिल शाहरुख खान के फैन्स दुनियाभर में है। उनकी फिल्में और स्टाइल के हर तरफ चर्चे होते हैं। वहीं, मेट गाला में शामिल शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विदेशी मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए वे खुद को इंट्रोड्यूज करते हुए कहते हैं - मैं शाहरुख। इसके बाद मीडिया उनसे उनके आउटफिट के बारे में भी पूछती हैं। आपको बता दें कि मेट गाला के लिए शाहरुख का आउटफिट फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया हैं। वे मेट गाला में ब्लैट सूट कैरी किए नजर आए। इसके साथ उन्होंने मल्टी लेयर नेकलेस और अंगूठियां पहनी है। उनके हाथ में एक छड़ी भी देखी जा सकती हैं, जिसके टॉप पर टाइगर का हैड नजर आ रहा हैं। आपको बता दें कि इवेंट में शाहरुख ने अपना आइकॉनिक पोज मारकर महफिल में रंग जमा दिया था।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो 2024 में उनकी भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। वहीं, इस साल यानी 2025 में भी वे सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे। 2023 में उन्होंने अपनी 3 फिल्में पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। पठान-जवान ने तो 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। उनकी अपकमिंग फिल्म किंग है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की शूटिंग 18 मई के बाद शुरू होगी। बताया जा रहा है कि शूट का पहला शेड्यूल मुंबई ही रखा गया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभय वर्मा है। अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?