Rakul Preet Singh ने शेयर की बेडरूम PHOTOS, लोगों ने पूछा पति को लेकर बड़ा सवाल!

Published : Mar 28, 2025, 07:34 PM IST

रकुल प्रीत सिंह ने बेडरूम की 5 तस्वीरें शेयर कर मचाया तहलका! फैंस ने पूछे पति के बारे में सवाल, कुछ ने किया ट्रोल। जानिए क्या है पूरा मामला!

PREV
17

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेडरूम में पोज देती नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये 5 फोटो (1-5) आप यहां देख सकते हैं....

27

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी बेडरूम फोटोज के कैप्शन में लिखा है, "हंसना भी जिंदगी जीने का एक तरीका है।"

37

रकुल ने अपनी इन तस्वीरों में आउटफिट के लिए क्रेडिट देते हुए वर्साचे जीन्स कॉउचर, द कलेक्टिव और वर्साचे को टैग किया है।

47

रकुल प्रीत सिंह की तस्वीरें देख लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। खास बात यह है कि एक इंटरनेट यूजर ने उनके पति जैकी भगनानी के बारे में बड़ा सवाल पूछ लिया है।

57

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "तो क्या आप जानती हैं कि आपके पति सेलेब्रिटी डेटिंग ऐप पर हैं?" एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, "जब आपके पास कोई हुनर ना हो तो फेमस होने का इकलौता तरीका।"

67

हालांकि, चंद ट्रोल करने वालों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स रकुल प्रीत सिंह की तारीफ़ कर रहे हैं और रेड हार्ट और फायर जैसी इमोजी शेयर कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

77

वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह पिछली बार अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर के साथ 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखाई दी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल की 'दिशा' और हिंदी की 'आयशा खुराना' और 'दे दे प्यार दे 2' शामिल हैं।

Recommended Stories