
मनोज कुमार की फिल्म शिरडी के साईं बाबा में साईं बाबा का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर सुधीर दलवी अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। वे सेप्सिस जैसे इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुधीर को 8 अक्टूबर को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनके इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है और उनकी फैमिली की फाइनेंशियस कंडीशन अच्छी नहीं है। परिवावालों ने आर्थिक मदद की अपील की है। खबरें हैं कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने आर्थिक मदद की है।
फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में काम कर चुके सुधीर दलवी 86 साल के हैं और उन्हें सेप्सिस नाम का इंफेक्शन हुआ है, जो जानलेवा है। बताया जा रहा है कि इंफेक्शन काफी फैल गया है और इसके ट्रीटमेंट के लिए काफी रुपयों की जरूरत पड़ेगी। खबरों की मानें तो अभी तक उनके में 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और डॉक्टरों का कहना है ये खर्च 15 लाख तक पहुंच सकता है। उनके परिवार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से आर्थिक मदद करने की अपील की है, ताकि उनका इलाज हो सके। खबर है कि ऋषि कपूर की बेटी सबसे पहले आर्थिक मदद के लिए आगे आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी शेयर की। हालांकि, इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मदद की है तो बताने की क्या जरूरत है। इसमें भी फुटेज चाहिए।
ये भी पढ़ें... Ananya Panday हर महीने कितना कमाती हैं, इतनी है एक फिल्म की फीस और कुल संपत्ति
सुधीर दलवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। 1977 में आई फिल्म शिरडी के साईंबाबा से उन्हें पहचान मिली थी। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल प्ले किए। वे अपनापन, कर्मयोगी, सबूत, आशा, आप के दीवाने, लूटमार, क्रांति, सौतन, कयामत, पुकार, हम है लाजवाब, खलनायक, वक्त हमारा है सहित कई फिल्मों में नजर आए। वे आखिरी बार 2003 में आई फिल्म एक्सक्यूज मी में नजर आए थे। उन्होंने टीवी सीरियलों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। वे बुनियाद, रामायण, भारत एक खोज, जय हनुमान, क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित अन्य में दिखे।
ये भी पढ़ें... Ayushmann Khurrana की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी थामा, लिस्ट में बाकी 4 मूवी कौन सी?