- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ayushmann Khurrana की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी थामा, लिस्ट में बाकी 4 मूवी कौन सी?
Ayushmann Khurrana की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी थामा, लिस्ट में बाकी 4 मूवी कौन सी?
दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म थामा आयुष्मान खुराना के लिए लकी साबित हुई। रिलीज के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। इतना ही नहीं इसने 8 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही थामा आयुष्मान की 5वीं सौ करोड़ी फिल्म भी बन गई हैं।

आयुष्मान खुराना की 5वीं 100 करोड़ फिल्म थामा
आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा की रिलीज को 8 दिन हो गए हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही ये आयुष्मान की 5वीं 100 करोड़ कमाने वाली मूवी बन गई है। फिल्म ने इंडिया में नेट 101.10 करोड़ का बिजनेस किया है। आइए, जानते हैं आयुष्मान की बाकी 4 सौ करोड़ी फिल्मों के बारे में…
फिल्म ड्रीम गर्ल
2019 में आई डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 141.3 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... Thamma ने फिर बनाई बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़, 8 दिन में किया इतना कलेक्शन
फिल्म बधाई हो
डायरेक्टर अमित शर्मा की फिल्म बधाई हो 2018 में आई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी लोड रोल में थे। फिल्म ने इंडिया में नेट 137.31 करोड़ कमाए थे।
फिल्म बाला
2019 में आई डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म बाला ने इंडिया में नेट 116.38 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर, यामी गौतम लीड रोल में थे।
फिल्म ड्रीम गर्ल 2
आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 106.71 करोड़ कमाए थे। 2023 में आई इस फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल , अन्नू कपूर , राजपाल यादव , विजय राज , असरानी , अभिषेक बनर्जी , मनजोत सिंह और सीमा पाहवा थे।
फिल्म थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर है। मूवी को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसे मैडॉक फिल्म्स से बैनर तले बनाया गया है। इसका बजट 145 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... आयुष्मान या रश्मिका, Thamma के 8 स्टार्स में कौन ज्यादा अमीर, जानें एक-एक की दौलत