
Ranbir Kapoor Film Ramayana Update: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण (Ramayana) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का पहला प्रोमो रिवील किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। ग्रैंड लेवल पर बन रही फिल्म रामायण में लीड रोल में यानी भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे। वहीं, सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं। इस मूवी के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा है। हाल ही में खबरें आई थी कि फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 1600 करोड़ है। अब मूवी के बजट को लेकर नमित मल्होत्रा ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रखर गुप्ता के साथ एक पॉडकास्ट में फिल्म के बजट को लेकर नई जानकारी शेयर की है।
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। उन्होंने प्रखर गुप्ता को दिए इंटरव्यू में बताया कि रामायण के दोनों पार्ट का बजट करीब 4000 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने बातचीत में बताया कि फिल्म के दोनों पार्ट को पूरा करने में 4000 करोड़ का खर्च आएगा। फिल्म का बजट सुनकर कई लोग उन्हें पागल भी कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी इंडियन फिल्म का बजट रामायण के बजट के आसपास तक नहीं है। नमित ने कहा ये एक महाकाव्य है और इसे बनाने में हर छोटी से छोटी चीज पर फोकस किया जा रहा है। किसी भी बात को लेकर चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने ये तक कहा कि यदि फिल्म के बजट की तुलना हॉलीवुड मूवीज के बजट से करें तो ये कुछ भी नहीं है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फिल्म निर्माता चाहते हैं कि पूरी दुनिया उस महाकाव्य को देखे जिसे अब तक का सबसे महान महाकाव्य कहा जाता है।
ये भी पढ़ें... हाथ में चाकू लिए आधी रात जब ऋषि कपूर के घर पहुंचे थे संजय दत्त, जानें पूरा माजरा
फिल्म रामायण को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को बनाने से पहले इस पर काफी रिसर्च किया है। रामायण को 2 पार्ट में बनाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है। रामायण में बैकग्राउंड स्कोर संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान ने तैयार किया है। मेकर्स दुनियाभर में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए एक हॉलीवुड स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहे हैं। फिल्म में हाई क्वालिटी के स्टंट भी देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें... बहन-जीजा-मां सब सुपरस्टार पर फिसड्डी रही बड़े फिल्मी घराने की ये बेटी, नहीं दी 1 हिट
नितेश तिवारी की रामायण के दोनों पार्ट में करीब 20 स्टार्स नजर आएंगे। इसमें राम के रोल में रणबीर कपूर, सीता के किरदार में साई पल्लवी, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, हनुमान का रोल सनी देओल निभाएंगे, रावण साउथ एक्टर यश बने हैं। इनके अलावा फिल्म में अरुण गोविल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, इंदिरा कृष्णन, शिबा चड्ढा, मोहित रैना, कुणाल कपूर, विवेक ओबोरॉय, शोभना, अमिताभ बच्चन आदि हैं। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज होगा। वहीं, दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर रिलीज किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।