'रामायणम्' की बाकी स्टार कास्ट की फीस
फिल्म में सूर्पणखा का रोल कर रहीं रकुल प्रीत सिंह की फीस 1-2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इंद्र की भूमिका में दिखने जा रहे कुणाल कपूर, दशरथ का रोल कर अरुण गोविल, कौशल्या का रोल कर रहीं इंदिरा कृष्णन, कैकेयी की भूमिका में दिखने जा रहीं लारा दत्ता और मंथरा का रोल करने जा रहीं शीबा चड्ढा समेत बाकी स्टार कास्ट की फीस की जानकारी सभी सामने नहीं आई है।