अब कहां हैं Salman, अनिल कपूर की हिट एक्ट्रेस, साउथ में भी दिखा चुकी जलवा

Published : Jun 04, 2025, 07:00 AM IST

अपनी खूबसूरती और अदाओं से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली रंभा 5 जून को 49वां जन्मदिन मनाएंगी। अब वे फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। 

PREV
18

बॉलीवुड में अपनी खूसूरती और चुलबुली अदाओं के लिए पहचानी जानी वाली रंभा 5 जून को 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी। उनके फैंस अक्सर इंटरनेट पर उनसे जुड़ी इंफॉर्मेशन बटोरते रहते  हैं।

28

5 जून, 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मीं विजयलक्ष्मी ने यानि रंभा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में मलयालम फिल्म सरगम ​​(1992) से की थी। 

38

इसके बाद रंभा ने मूवी आ ओक्कती अदक्कु (1992) से तेलुगु इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद वे साउथ इंडस्ट्री में पॉप्युलर एक्ट्रेस बन गई ।  

48

रंभा ने साल 1995 में फिल्म जल्लाद से अपने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, उन्होंने करीब 17 हिंदी फिल्मों में काम किया है।

58

रंभा की हिट फिल्मों में सलमान खान के साथ जुड़वा और बंधन, गोविंदा के साथ क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता  में अनिल कपूर के साथ घरवाली-बाहरवाली फिल्में शामिल हैं।

68

रंभा ने  तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश सहित 8 लेंग्वेज में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

78

रंभा को आखिरी बार साल 2011 में रिलीज  मलयालम मूवी ‘द फिल्मस्टार’ में  देखा गया था।   इसके बाद वे अचानक गायब हो गईं।

88

रंभा ने साल 2010 में कनाडा में रहने वाले करोड़पति बिजनेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाभन से शादी की। वे अपने बचे हुए फिल्म प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद कनाडा में सेटल हो गई है। 

Read more Photos on

Recommended Stories