Aamir Khan की Sitaare Zameen Par को Netflix का लालच, दिया पहले से दोगुनी रकम का ऑफर!

Published : Jun 03, 2025, 06:16 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि थिएटर में चलने के बाद फिल्म सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी। इस बीच खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म को बड़ा ऑफर दिया है...

PREV
15

रिपोर्ट्स की मानें तो 'सितारे ज़मीन पर' की यूट्यूब रिलीज को रोकने के लिए नेटफ्लिक्स ने प्रोड्यूसर आमिर खान को बड़ा लालच दिया है। बताया जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म ने अपने शुरुआती ऑफर से डबल रकम अब आमिर खान को ऑफर की है।

25

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो नेट फ्लिक्स ने आमिर खान को 'सितारे ज़मीन पर' के लिए 125 करोड़ रुपए की डील ऑफर की है। रिपोर्ट के मुताबिक़, इससे पहले इसी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के लिए 50-60 करोड़ रुपए की डील ऑफर की थी। हालांकि, बात नहीं बन पाई थी।

35

बताया जा रहा है कि जब यह बात सामने आई कि आमिर खान Pay-Per View मॉडल के तहत 'सितारे ज़मीन पर' को यूट्यूब पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नेटफ्लिक्स ने नया दांव खेला है और उसका मकसद फिल्म की यूट्यूब रिलीज की रणनीति को रोकना और OTT के अस्तित्व की रक्षा करना है।

45

वैसे अगर आमिर खान की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' को यू-ट्यूब पर ले जाने की बात पर गोलमोल जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के ऑफर हैं। लेकिन वे पहले इसे थिएटर्स में रिलीज करेंगे और वहां रन होने के बाद तय करेंगे कि इसका आगे क्या करना है।

55

'सितारे ज़मीन पर' 2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डिसूजा की भी अहम् भूमिका है।

Read more Photos on

Recommended Stories