
Ram Gopal Varma makes a film without a script: बॉलीवुड के लीजेंड डायरेक्टर कहे जाने वाले राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में फिल्म 'सत्या' के निर्माण से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। उन्होंने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में बताया कि इस कल्ट फिल्म के पीछे कोई ट्रेडीशनल स्क्रिप्ट मौजूद नहीं थी। डायरेक्टर ने ये भी साफ किया कि उनके पास ज्यादातर मूवी की कोई लिखित स्क्रिप्ट नहीं होती थी। वे अपने मन में,दिमाग में ही सारी बातें रखा करते हैं।
रामगोपाल वर्मा ने कहा कि 'सत्या' पूरी तरह से सीक्वेंस, इंटरनल फीलिंग और सच्ची घटना पर बेस्ड थी, इसलिए उसकी एक लाइन तक की लिखित स्क्रिप्ट नहीं थी। उनके दिमाग में एक-एक सीन आता जाता था, वे इसे शूट करते जाते थे। यह फिल्म 1998 में रिलीज़ हुई थी और आज भी गैंगस्टर सिनेमा की क्लासिक मानी जाती है।
वर्मा ने कोमल नाहटा से बातचीत में बताया कि 'सत्या' बनाते समय उनका मानना था कि फिल्म को रियलस्टिक और फ्लो में बहने वाली बनाई जाए। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि कई विदेशी फिल्मकार भी ये ये बात मानते हैं कि एकदम सधे पहले से तय रास्ते पर चलने से मूवी का फील खत्म हो जाता है। उसमें वो बात आ ही नहीं पाती जो एक डायरेक्टर के मन में होती है। उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि उनकी ज्यादातर फिल्में ऐसी हैै, जिसमें कोई बंधी हुई स्क्रिप्ट नहीं थी। जब उन्होंने ऐसा करना शुरु किया तो डाउनफॉल आ गया ।
'सत्या' की कहानी अंडर वर्ल्ड के कई असली किरदार पर बेस्ड थी। वर्मा ने कहा कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं सोचा। “फिल्म बन रही थी और हम खुद भी जो बना रहे थे, उससे आश्चर्यचकित थे।” डायरेक्टर का कहना है कि सत्या की टीम हर दिन शूट के दौरान जो महसूस करती थी, उसी आधार पर सीन को डेवलप किया जाता था। फिल्म की सफलता इसी ईमानदारी का नतीजा थी।
राम गोपाल वर्मा का ये भी मानना है कि क्लासिक फिल्में जबरन नहीं बनतीं, बल्कि अपने आप ढलती जाती हैं। 'सत्या' इसका बेहतरीन उदाहरण है। उनके मुताबिक, पूरी ऑनेस्टी और सच्चाई से किया गया काम ही लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में जगह बना सकता है।
राम गोपाल वर्मा ने सत्या को डायरेक्ट करने के अलावा उसे प्रोड्यूस भी किया था। हिंदी, उर्दू और मराठी में रिलीज मूवी की स्टोरी भी राम गोपाल वर्मा ने क्रिएट की थी। फिल्म में मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला, परेश रावल, उर्मिला मातोंडकर, जेडी चक्रवर्ती, शेफाली शाह और आदित्य श्रीवास्तव जैसे मंझे कलाकार थे। Sacnilk के मुताबिक, सत्या ने दुनियाभर में 18.60 करोड़ कमाई की थी। टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक इसका बजट 2.5 से 3 करोड़ था।