Baahubali: The Beginning (Hindi, 2015)
राणा दग्गुबाती ने भल्लालदेव का किरदार निभाया है। उनका किरदार हीरो के एकदम बराबर था। जिस तरह से राणा ने इस किरदार को जिया, वो आज भी दर्शकों की स्मृतियों में जिंदा है। हिंदी बेल्ट में बाहुबली द बिगनिंग ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की। उनका नेगेटिव किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ।