Friendship Day 2025: बाहुबली के सेट से एक बीटीएस  वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रभास अपने को-स्टार राणा दग्गुबाती के साथ अपने पॉपुलर गाने 'एक निरंजन' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में सेट पर खुशनुमा माहौल नजर आ रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। 3 अगस्त को वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे ( World Friendship Day ) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर साउथ सुपरस्टार प्रभास का बाहुबली के को-एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ मजेदार पलों का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया गया है। बाहुबली फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रभास का एक थ्रोबैक क्लिप शेयर की गईा है, जिसमें वे फिल्म के सेट पर अपने बेहद पॉप्युलर गाने 'एक निरंजन' पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी ( Rana Daggubati, Anushka Shetty ) भी दिख रहे हैं। जो उनके साथ डांस को एंजॉय कर रहे हैं।

बाहूबली के सेट पर हुई जमकर मस्ती

बाहुबली फ्रेंचाइजी को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल फिल्मों में गिना जाता है। एस.एस. राजामौली ( S.S. Rajamouli ) द्वारा निर्देशित, इसके दोनों पार्ट सुपर-डुपर हिट रहे। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती ने मुख्य भूमिका निभाई। बाहुबली सीरीज में इनके अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज भी शामिल थे। अब फ्रेंडशिप डे के मौके पर बाहुबली सेट से प्रभास का 'एक निरंजन' सॉन्ग पर डांस करते हुए एक पुराना वीडियो साझा किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रभास के डांस पर अनुष्का शेट्टी का रिएक्शन

थ्रोबैक बीटीएस क्लिप में बाहुबली के सेट पर प्रभास की मस्ती साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में प्रभास अपनी 2009 की फिल्म "एक निरंजन" के टाइटल ट्रैक पर मस्ती करते दिख रहे हैं। उन्होंने इसके हुक स्टेप्स को परफॉर्म करते हुए गाने भी गुनगुनाया। वहीं राणा दग्गुबाती उनके साथ इन मज़ेदार पलों को हंसी और उल्लास के साथ सेलिब्रेट करते दिखे। अंत में अनुष्का शेट्टी भी प्रभास के साथ बातचीत करते हुए फ्रेम में नज़र आईं।

View post on Instagram

बाहुबली सीरीज़ में प्रभास डबल रोल में थे — अमरेंद्र बाहुबली और उनके बेटे महेंद्र बाहुबली वहीं राणा दग्गुबाती ने भल्लालदेव का किरदार निभाया, जो बाहुबली का बड़ा कजिन ब्रदर और बाहुबली से बैर रखने वाला राजकुमार है। अनुष्का शेट्टी ने अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी देवसेना का रोल किया। वहीं राम्या कृष्णन ने भल्लालदेव की मां शिवगामी देवी का किरदार निभाया था।