भाषा सुंबली ने 2020 में दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 'द कश्मीर फाइल्स' में शारदा पंडित का रोल करने के बाद मिली। 'धुरंधर' में उन्होंने वीणा नाम का किरदार निभाया है और यह उनके करियर की पांचवीं फिल्म है। वे जम्मू कश्मीर के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट और कवि-ऑथर कुलदीप सुंबली की बेटी हैं, जिन्हें अग्निशेखर नाम से भी जाना जाता है।