धुरंधर फिल्म रणवीर सिंह के लीड रोल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 7 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। अक्षय खन्ना का रहमान डकैत रोल और fa9la गाना वायरल है, जिसके बहरीनी रैपर फ्लिपराची ने गाए बोल सोशल मीडिया पर रील्स की बाढ़ ला दी।

रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 8 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वैसे तो इस फिल्म के हर हिस्से की तारीफ़ हो रही है।लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं अक्षय खन्ना, जो फिल्म में रहमान डकैत की भूमिका में दिखाई दिए हैं। उन पर फिल्माया गया गया 'fa9la' खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर भर-भर रील बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने के लिरिक्स क्या हैं? और क्या है उनका मतलब? नहीं तो चलिए आपको बताते हैं...

बहरीनी अरबी भाषा का गाना है ‘fa9la’

'fa9la' बहरीनी अरबी भाषा का गाना है। असल में यह गाना बहरीनी रैपर और म्यूजिक आर्टिस्ट फ्लिपराची ने गाया है और उन्होंने ही इसके बोल लिखे हैं। 'धुरंधर' से एक साल पहले फ्लिपराची ने यह गाना यूट्यूब पर शेयर किया था, जिसे अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यू मिले चुके हैं। डायरेक्टर आदित्य धर ने रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की एंट्री के लिए यह गाना अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम

क्या हैं ‘fa9la' के मुखड़े के बोल और उनका मतलब

गाने की पहली लाइन : या अखी दुस दुस इंदी खोश फासला (Ya akhi dus dus ‘indi khosh fasla)

अर्थ : चलो भाई ये करते रहो, ये करते रहो, मैं मस्ती के मूड में हूं।

गाने की दूसरी लाइन : या अखी तफूज़ तफूज़ वल्लाह खोश रक्सा (Ya akhi tafooz tafooz wallah khosh raksa)

अर्थ : भाई तुम जीत रहे, तुम जीत रहे हो, कसम से कहता हूं कि यह जबरदस्त डांस है।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना

गाने के असली सिंगर फ्लिपराची के बारे में?

फ्लिपराची का असली नाम हुसाम असीम है। वे बहरीनी रैपर हैं। उन्हें खासतौर पर हिप-हॉप सॉन्ग्स के लिए जाना जाता है। 2003 में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था और 2024 में वे fa9la एल्बम लेकर आए थे। वे 'शैकिल ओ'नील', 'शैगी' और 'द गेम' जैसे इंटरनेशनल आइकॉन्स के साथ मिलकर 'ई ला' और 'शूफ़ा' जैसे शानदार गाने भी बना चुके हैं। 'धुरंधर' में उनका गाना शामिल होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी चरम पर है।