बॉलीवुड में बस इतनी थी महेश बाबू की पहचान, राणा दग्गुबती ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Mar 03, 2023, 06:11 PM IST
Rana Daggubati Rana Naidu

सार

राणा दग्गुबती ने खुलासा किया है कि एक वक्त था जब बॉलीवुड के लोग पूछते थे कि प्रभास कौन है? यहां तक कि महेश बाबू को नम्रता सिरोड़कर के पति के रूप में पहचाना जाता था। दग्गुबती ने अपनी वेब सीरीज 'राणा नायडू' के प्रमोशन के दौरान यह बात कही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'राणा नायडू' (Rana Naidu) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक दौर था, जब बॉलीवुड के लोग साउथ इंडियन स्टार्स को जानते तक नहीं थे। उनके मुताबिक़, उस वक्त महेश बाबू की पहचान नम्रता शिरोड़कर के पति के रूप में थी, जो उस समय बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

राणा दग्गुबती ने सुनाया उस समय का किस्सा

राणा दग्गुबती ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक घटना का जिक्र किया और बताया कि मुंबई में उनका एक दोस्त प्रभास को नहीं जानता था। राणा ने बताया कि यह शख्स इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता था, लेकिन वह प्रभास को नहीं जानता था और महेश बाबू को दूसरे तरीके से पहचानता था। वे बताते हैं, "उसने पूछा प्रभास कौन है? मैं नहीं जानता था कि उन्हें यह कैसे समझाऊं, इसलिए मैंने उनकी कुछ फिल्मों का नाम लिया। उसने उनमें से कोई भी नहीं देखी थी। फिर उसने मुझे कुछ ऐसा कहा, जो क्रेजी था।"

चीनू के पति के रूप में मशहूर थे महेश बाबू

राणा दग्गुबती ने आगे बताया कि उनका दोस्त महेश बाबू को जानता था, लेकिन सिर्फ उनकी पत्नी नम्रता शिरोड़कर उर्फ़ चीनू की वजह से। राणा बताते हैं, "मैं सिर्फ एक तेलुगु एक्टर को जानता हूं और वह चीनू का पति है। मैं सोच रहा था कि आखिर उसका मतलब क्या था, फिर मुझे अहसास हुआ कि चीनू नम्रता शिरोड़कर का नाम है। मैं हैरान था कि वे महेश बाबू को इस तरह से जानते थे। मैंने उससे (दोस्त से) कहा कि चार-पांच साल इंतजार करिए, हमारी पूरी एक सेना यहां आने वाली है।"

10 मार्च को रिलीज होगी वेब सीरीज ‘राणा नायडू’

बात 'राणा नायडू' की करें तो नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज है, जो 10 जनवरी से वेबकास्ट होगी। इस सीरीज में राणा दग्गुबती के अलावा उनके चाचा वेंकटेश दग्गुबती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा, सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान ने इस सीरीज को निर्देशित किया है।

और पढ़ें…

12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से इसी साल दूसरी शादी करेंगे ऋतिक रोशन! सामने आई बड़ी अपडेट

करीना कपूर संग पार्टी से लौट रहे थे सैफ अली खान, पैपराजी पर भड़क कर बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए

सलमान खान संग 'टाइगर 3' के शूट के लिए शाहरुख़ देंगे इतने दिन, जानिए कहां होगी फिल्म की शूटिंग

शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में घुसे दो अनजान शख्स, इस इरादे से तड़के 4 बजे की सेंधमारी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बोले- बताई क्या है CM की ताकत
ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी