एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी खानदान के चिराग रणबीर कपूर 42 साल के हो गए हैं। रणबीर, जो पिछले कुछ सालों में सुपरस्टार बनकर उभरे हैं, का विवादों से भी गहरा नाता है। 28 सितंबर 1982 को ऋषि कपूर और नीतू सिंह के घर जन्में रणबीर बचपन से शरारती और बुरी लतों के आदी रहे हैं। ड्रग्स तो उन्होंने बचपन से ही लेना शुरू कर दिया था और स्कूल टाइम में उनकी शरारतों का चिट्ठा तकरीबन हर रोज घर पहुंचता था। रणबीर के जन्मदिन पर उनकी स्कूल के दिनों की एक गंदी हरकत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे इतना बवाल मचा था कि मां नीतू सिंह को स्कूल स्टाफ के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था।
रणबीर कपूर ने स्कूल में की थी गंदी हरकत
जैसे कि बताया जाता है कि रणबीर कपूर स्कूल के दिनों में काफी शरारती थे। एक किस्सा रणबीर ने खुद शेयर किया था। उन्होंने बताया था-"मैं स्कूल के दिनों में काफी शरारत करता था। क्लास में कम और प्ले ग्राउंड पर ज्यादा रहता था। हमारी स्कूल की सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थी, लेकिन एक टीचर क्रिश्चियन थी और वो स्कर्ट पहनकर आती थी। जब भी वो क्लास में आती तो मैं टेबल के नीचे बैठकर उनकी टांगे देखता था और एक दिन पकड़ा गया। फिर स्कूल में खूब बवाल मचा। मॉम को स्कूल बुलाया गया और मेरी शिकायत की गई। प्रिंसीपल ने मॉम से मेरी इस गंदी हरकत की शिकायत की तो वो बहुत शर्मिंदा हुईं। बाद में मुझे भी अपनी इस हरकत पर पछतावा हुआ था"।
स्कूल में ही ड्रग्स लेने लगे थे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर को लेकर ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वे स्कूल के दिनों से ड्रग्स लेने के आदी हो गए थे। काफी लंबे समय तक वे ड्रग्स के आदी रहे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करने में वे बहुत घबरा रहे थे। फिर उन्होंने ड्रग्स लेने के बाद सीन शूट किया था। उनकी ड्रग्स लेने की आदत से पापा ऋषि कपूर बहुत नाराज रहे थे। फिर, रणबीर ने बाद में अपना इलाज करवाया और ड्रग्स की लत से छुटकारा पाया। हालांकि, नशे के आदी वे अभी भी है। वे चेन स्मोकर है और फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लगातार सिगरेट पीते हैं।
रणबीर कपूर का करियर
रणबीर कपूर ने करियर की शुरुआत फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। रणबीर ने डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। सोनम कपूर के साथ वाली उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। लेकिन रणबीर की किस्मत फ्लॉप डेब्यू के बाद भी अच्छी रही। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उन्हें बचना ऐ हसीनों, लक बाय चांस, वेकअप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, रॉकस्टार, बर्फी जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से काफी फिल्में हिट रही।
बॉलीवुड में रणबीर कपूर के 17 साल और 22 फिल्में
रणबीर कपूर ने अपने 17 साल के करियर में करीब 22 फिल्मों में काम किया। वे कुछ फिल्मों में कैमियो रोल में भी नजर आए। पिछले 10 साल की बात करें तो रणबीर करीब 10-12 फिल्मों में नजर आए और इनमें से 5 फिल्में हिट रही। पिछले साल आई उनकी फिल्म एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 917 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी और लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना थी।
835 करोड़ की रामायण में राम बने रणबीर कपूर
रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम का किरदार निभा रहे हैं। दो पार्ट में बन रही इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग फिलहाल जारी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2025 में खत्म होगी और इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 835 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म रामायण में रणबीर के साथ साई पल्लवी, यश, सनी देओल, अरुण गोविल, लारा दत्ता, इंदिरा कृष्णन, रवि दुबे लीड रोल में हैं। बात रणबीर की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे लव एंड वॉर, एनिमल पार्क, ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें…
Jr NTR की Devara का तूफान, कमाए इतने करोड़, WW पहले दिन मारी सेंचुरी