Animal टीजर: सिर्फ 8 सेकंड में कमाल कर गए बॉबी देओल, रणबीर कपूर पर पड़े भारी

Bobby Deol In Film Animal. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आए टीजर में रणबीर कपूर में खूंखार रूप देखने को मिल रहा है, लेकिन टीजर में महज 8 सेंकड के लिए दिखे बॉबी देओल पूरी महफिल लूट ले गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवटेड फिल्म एनिमल (Animal) का टीजर आउट हो गया है। फिल्म एनिमल का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर में रणबीर का जो लुक दिखाया गया है, उसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। टीजर में रणबीर का खूंखार लुक देखने को मिल रहा है, साथ ही वे ताबड़तोड़ एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं। टीजर में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आ रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में बॉबी देओल (Bobby Deol) को दिखाया गया वो वाकई कमाल का है। एनिमल के टीजर में चंद सेकंड के लिए नजर आए बॉबी, रणबीर पर भारी पड़ गए।

Animal के टीजर में 8 सेकंड के लिए दिखे बॉबी देओल

Latest Videos

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल के टीजर में सबसे आखिर में बॉबी देओल को दिखाया गया है। सिर्फ 8 सेकंड के लिए नजर आए बॉबी ने पूरे टीजर की महफिल लूट दी। एनिमल के टीजर में दिखाया की बॉबी दरवाजा खोलते हैं और किसी की तरफ देखकर अंदर आने का इशारा करते हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन, लुक और बॉडी लैंग्वेज कमाल की नजर आई। बॉबी इस दौरान शर्टलैस नजर आए। उन्होंने पजामा पहन रखा था और उनके गले एक माला भी नजर आ रही है।

इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म Animal

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसी दिन सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होने के कारण मेकर्स एनिमल की रिलीज को आगे बढ़ा दिया। फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, सिद्धार्थ कर्णिक, तृप्ति डिमरी भी हैं।

ये भी पढ़ें..

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को देखने की ये हैं वो 8 खास वजह

इस मामले में बॉलीवुड की NO.1 हीरोइनों से भी आगे 38 साल की ये हसीना

गजब इश्कबाज रहे रणबीर कपूर, धोखा मिला तो होश खो बैठीं थीं ये 2 हसीनाएं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना