रणबीर कपूर का पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा पर नया बयान, Tu Jhuthi Main Makar के प्रमोशन पर बदले सुर

Published : Feb 25, 2023, 05:59 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 06:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा जता चुके हैं। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म मैं झूठी तू मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं। चंडीगढ़ पहुंचे ब्रम्हास्त्र स्टार ने पाक फिल्मों में काम करने पर  सफाई पेश की है।

PREV
18
मेरे बयान का 'गलत अर्थ' निकाला गया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन इवेंट में इस बारे में खुलकर बात की है । रणबीर ने कहा कि उनके पाकिस्तान फिल्मों में काम करने के बयान का 'गलत अर्थ' निकाला गया और 'वह नहीं चाहते थे कि यह किसी भी तरह से विवादों में आए'।
 

28
पाकिस्तानी प्रोडक्शन में एक्टिंग के लिए तैयार

बीते साल दिसंबर में रणबीर ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। इस दौरान एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने उनसे पाक फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा था,  एक प्रोड्यूसर ने पूछा था कि  क्या वह किसी पाकिस्तानी प्रोडक्शन में एक्टिंग के लिए तैयार हैं।

38
कलाकारों के लिए कोई सीमाएं नहीं

इस पर रणबीर ने कहा था, "बेशक, सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सीमाएं नहीं है, खासकर आर्ट के लिए बेशक, मुझे अच्छा लगेगा।"

48
पाक फिल्म मेकर ने किया था सवाल

वहीं अब, रणबीर ने कहा है, "मुझे लगता है कि  है कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया। मैं एक फिल्म इवेंट में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर मुझसे  सवाल पूछ रहे थे, 'अगर हमारे पास एक अच्छा सब्जेक्ट है तो क्या आप इसे करेंगे ?'

58
फवाद खान के साथ कर चुकी हैं काम

हालांकि मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता था। मेरे लिए वो बयान इतना बड़ा विवाद बब जाएगाा, मैं नहीं जानता था। लेकिन, मेरे लिए फिल्में एक कला का जरिया है। इससे पहले मैंने फवाद खान के साथ ऐ दिल है मुश्किल में काम किया है।"

68
राहत फतेह, आतिफ असलम का दिया उदाहरण

"मैं पाकिस्तान के बहुत से कलाकारों को जानता हूं। राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम ऐसे ग्रेट सिंगर हैं जो हिंदी सिनेमा में बड़ा कंट्रीब्यूशन दे चुके हैं। इसलिए, सिनेमा तो बस सिनेमा है। मुझे नहीं लगता कि सिनेमा देशों की सीमाएं देखता है।  
 

78
देश से बड़ी नहीं कला

रणबीर कपूर ने कहा कि  बेशक, आपको आर्ट  का सम्मान करना होगा लेकिन साथ ही, कला आपके देश से बड़ी नहीं है। इसलिए, जो कोई भी आपके देश के साथ अच्छे संबंध नहीं रखता है, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा।

88
तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को होगी रिलीज़

 रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के लीड रोल वाली तू झूठी मैं मक्कार को  लव रंजन ने डायरेक्ट किया है।  ये मूवी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories