Selfiee Day 1 Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म का बेहद बुरा हाल, पहले दिन 5 करोड़ भी नहीं कमा सकी

Published : Feb 25, 2023, 10:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सेल्फी' (Selfiee) को बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत मिली। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिन कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज 'शहजादा' के ओपनिंग कलेक्शन (6 करोड़) को भी नहीं छू पाई है।

PREV
17

एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट ने तो यह दावा तक किया है कि अक्षय कुमार की अब तक किसी भी फिल्म की इतनी बुरी शुरुआत नहीं हुई है। यहां तक कि 2009 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म '8 X 10 तस्वीर' की शुरुआत भी इससे अच्छी रही थी।

27

राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर अलग-अलग ट्रेड ट्रैकर्स ने अलग-अलग दावे किए हैं। कोई इसका ओपनिंग कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपए बता रहा है तो किसी वेबसाइट ने इसके पहले दिन का कलेक्शन 3 करोड़ रुपए होने का दावा किया है। लेकिन सभी ट्रेड ट्रैकर ने इसे 5 करोड़ रुपए से कम ही बताया है। 

37

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुक्रवार को सुबह के शोज में फिल्म की ऑक्युपेंसी बेहद खराब रही थी। हालांकि, इवनिंग शोज में कुछ सुधार हुआ। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में कुछ हद तक रफ़्तार पकड़ सकती है। 

47

एक रिपोर्ट में तो यह दावा तक किया गया है कि कई जगह दर्शक ना पहुंचने की वजह से फिल्म के शो तक कैंसिल करने पड़े हैं। माना जा रहा है कि अगर फिल्म शनिवार और रविवार को कलेक्शन में 100 फीसदी का जंप भी लगाती है, तब भी इसका लाइफटाइम कनेक्शन 30 करोड़ रुपए तक पहुंचना मुश्किल है। 

57

माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में जो दर्शक फिल्म देखने पहुंचे हैं, वे सिर्फ अक्षय कुमार की वजह से पहुंचे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर ले जाना चाहिए था।

67

सेल्फी मलयालम सिनेमा की सुपरहिट मूवी 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories