अवॉर्ड शो में ब्रा-लेस ड्रेस पहनकर पहुंचीं 47 साल की शिल्पा शेट्टी, देखते ही लोग बोले- ये भी उर्फी बन रही है

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें शिल्पा की तस्वीरें और लोगों के कमेंट्स...

Gagan Gurjar | Published : Feb 25, 2023 8:31 AM IST
16

तस्वीरें बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स की हैं, जो शुक्रवार रात मुंबई में हुआ। इस अवसर पर 47 साल की शिल्पा ने व्हाइट कलर का ब्रा-लेस पेंटसूट पहना हुआ था और वे इसमें काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

26

शिल्पा ने पैपराजी के सामने मुस्कराते हुए पोज और उन्हें फ़्लाइंग Kiss दिए। उनके फैन्स को भी उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है। लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब सुना भी रहे हैं।

36

मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बिना ब्रा अवॉर्ड फक्शन रखा है क्या?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ऐसे कपड़े पहनकर शिल्पा शेट्टी जी को आना नहीं चाहिए था। आजकल पता नहीं क्या हो रहा है बॉलीवुड में सब ना आपको जिंदा रखने के लिए पता नहीं ये सब क्यों कर रहे हैं।"

46

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "ये पागल हो गई शायद  बुढ़ऊ।" एक यूजर ने लिखा है, "उर्फी जावेद का रिकॉर्ड तोड़ा फेमस होने के लिए। लोग क्या-क्या करते हैं? छी।" एक यूजर का कमेंट है, "इसके अंदर ना पहले कुछ था और ना अब है। सिर्फ राज कुंद्रा का पैसा आने से किस्मत संवर गई।"एक यूजर का कमेंट है, "उर्फी का इम्पैक्ट है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये भी उर्फी बन रही है।"

56

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में थाई हाई स्लिट साड़ी पहनने की वजह से चर्चा में रही थीं। बताया जाता है कि उनकी यह साड़ी लगभग 1.25 लाख रुपए की थी। 

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'निकम्मा' में दिखाई दी थीं। उन्हें आगे अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा जाएगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही यह वेब सीरीज जल्दी ही वेब कास्ट होगी। 

और पढ़ें…

हॉलीवुड में फिर बजा 'RRR' का डंका, ऑस्कर से पहले इस अवॉर्ड शो की 4 कैटेगरी में बनी विजेता

Selfiee Day 1 Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म का बेहद बुरा हाल, पहले दिन 5 करोड़ भी नहीं कमा सकी

हर राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाएंगे ये एक्टर, बोले- मैं प्रधानमंत्री को भगवान मानता हूं

जावेद अख्तर बोले- पाकिस्तान बनना मानव इतिहास की सबसे बड़ी भूल, हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर भी उठाया सवाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos