OTT पर कितने मिनट की होगी रणबीर कपूर की Animal, जानें कब-कहां देखने मिलेगी क्राइम थ्रिलर

Published : Jan 25, 2024, 01:32 PM IST
ranbir kapoor rashmika mandanna film animal to release on netflix on 26 january 2024

सार

Ranbir Kapoor Animal OTT Release. दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की क्राइम थ्रिलर फिल्म एनिमल (Animal) ने दिसंबर 2023 में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। रणबीर के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), अनिल कपूर (Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) जैसे स्टार्स से सजी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और देश के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस तक हिला तक रख दिया। अब खबर है कि डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस खबर के सामने आते ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।

कहां देखने मिलेगी Animal

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म देखने के लिए लोगों के पास अच्छा खास वीकेंड रहेगा। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म एनिमल की स्ट्रीमिंग को लेकर जानकारी शेयर की है। पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर की खूंखार झलक देखने को मिल रही है और बैकग्राउंड में विसल बज रही है। पोस्ट पर कैप्शन लिखा- हवा घनी है और तापमान बढ़ रहा है। एनिमल में उनके जंगली गुस्से का गवाह बनें, 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीमिंग।

एनिमल के बारे में

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जो समकालीन रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है, जिसका मैन प्वाइंट बाप-बेटे के रिश्तों पर बेस है। फिल्म हिंसा और मारधाड़ से भरी पड़ी है। 3 घंटे और 21 मिनट की फिल्म एनिमल अब तक की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है। कहा जा रहा है कि ओटीटी पर फिल्म के कट सीन्स को नहीं दिखाया जाएगा और साथ ही इसका रन टाइम भी कम हो सकता है। बता दें कि फिल्म में शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय, सौरभ सचदेवा, सलोनी बत्रा, सिद्धांत कार्निक भी है।

ये भी पढ़ें...

2024 की सबसे डरावनी मूवी Shaitaan, ये 8 फिल्में भी हैं भयानक खौफनाक

7 Points आखिर क्यों देखनी चाहिए ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की FIGHTER

क्या FIGHTER को HIT कराएगा 2 ब्लॉकबस्टर का फॉर्मूला, ऐसा है माइंड गेम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी