रणबीर कपूर ने खोला आलिया भट्ट का ऐसा शॉकिंग राज, सुनते ही भड़क उठे लोग!

रणबीर कपूर ने IFFI में खुलासा किया कि आलिया भट्ट किशोर कुमार को नहीं जानती थीं। इस बात पर लोगों ने हैरानी जताई और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर की मानें तो जब वे पहली बार आलिया भट्ट से मिले तो वे यह जानती थीं कि किशोर कुमार कौन थे? रणबीर ने यह शॉकिंग खुलासा रविवार को उस वक्त किया, जब वे गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ओफ इंडिया (IFFI) में बात कर रहे थे। वे बता रहे थे कि कैसे नई जरेशन के लोगों को म्यूजिक के बारी में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसी संदर्भ में अपनी पत्नी आलिया भट्ट का उदाहरण दिया। रणबीर ने जैसे ही यह कहा कि आलिया किशोर कुमार के बारे में नहीं जानती थीं तो मीडिया के लोग हैरान रह गए।

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के बारे में क्या खुलासा किया?

IFFI से रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे वहां मौजूद मीडिया से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं, "जब मैं पहली बार आलिया से मिला तो उसने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन थे?" रणबीर की बात सुन वहां मौजूद लोग ना केवल हैरान रह गए, बल्कि जोर से चिल्लाने लगे, "Are you serious." (क्या आप गंभीरता से यह बोल रहे हो।)

Latest Videos

रणबीर कपूर के खुलासे के बाद आलिया भट्ट पर भड़क रहे लोग

रणबीर कपूर के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोग आलिया पर नाराजगी जता रहे हैं। मसलन एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "आलिया भट्ट कौन है?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "एक्सक्यूज मी! कौन है आलिया?" एक यूजर ने लिखा है, "उससे यही उम्मीद थी...कोई बात नहीं।" एक यूजर का कमेन्ट है, "आलिया को वैसे भी कुछ नहीं पता...और इसका मतलब यह नहीं है कि किशोर कुमार जी को भुला दिया गया है।" एक यूजर का कमेंट है, "अपनी बीवी की बेइज्ज़ती करना कोई इनसे सीखे।"

 

 

रणबीर कपूर ने किया राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का ऐलान

IFFI में रणबीर कपूर ने ऐलान किया कि अपने दादा राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर वे राज कपूर फिल्म फेस्टिवल शुरू करने जा रहे हैं। बकौल रणबीर, "हम 13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं। इस दौरान हम राज कपूर फिल्म्स की 10 फिल्मों के रीस्टोर वर्जन दिखाएंगे।" रणबीर कपूर मुताबिक़, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (NFDC), नेशनल फिल्म आर्काइव्स ऑफ़ इंडिया (NFAI), फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) और उनके चाचा कुणाल कपूर ने राज कपूर की 10 फिल्मों को रीस्टोर करना शुरू कर दिया है। बता दें कि आगामी 14 दिसंबर को राजकपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है।

और पढ़ें…

एक ही नाम से 5 बार बनी यह फिल्म, 4 बार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी!

पति ने छोड़ा तो Sex वर्कर...कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने लिया था वो फैसला!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi