महल जैसे घर में रहती Rani Mukerji, बालकनी से दिखता समंदर का नजारा, देखें Inside Pics

रानी मुखर्जी ने खार वेस्ट में खरीदा करोड़ों का सी-फेसिंग अपार्टमेंट। 22वें फ्लोर पर 4+3 बीएचके का घर, जहां से दिखता है शानदार नज़ारा!
Rupesh Sahu | Updated : Mar 20 2025, 12:59 PM IST
113

rani mukerji birthday : 90S की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 21 मार्च को 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उन्होंने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की है। 

213

रानी ने मुंबई के खार वेस्ट में रुस्तमजी पैरामाउंट में करोड़ों की कीमत का सी फेसिंग घर खरीदा है। यहां हम इसी लग्जरी अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

313

रानी मुखर्जी ने 90S में कई सुपरिहट मूवी दी है। आमिर खान के साथ गुलाम, शाहरुख खान के साथ कुछ कुछ होता है....वहीं सलमान खान के साथ चोरी चोरी चुपके-चुपके जैसी सुपरहिट फिल्में वे दे चुकी हैं।

413

रानी मुखर्जी आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, हालांकि वे चुनिंदा प्रोजेक्ट में ही नजर आती हैं।

513

रानी मुखर्जी मुंबई में अपने पति फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के साथ रहती हैं। बीते 2-3 साल पहले ही उन्होंने मुंबई के खार वेस्ट में रुस्तमजी पैरामाउंट में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है।

613

रानी मुखर्जी 22 वें फ्लोर पर रहती है। एक पूरी फ्लोर का एरिया 3545 स्क्वायर फीट है। रानी का ये होम 4 प्लस 3 बीएचके है।

713

रानी मुखर्जी के घर की बालकनी से समंदर का पूरा नजारा देखा जा सकता है। इस अपार्टमेंट से समंदर का बीच वॉकिंग डिस्टेंस पर है।

813

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी ने ये लग्जरी होम 7.12 करोड़ में खरीदा है।

913

रुस्तमजी पैरामाउंट में  गेमिंग एरिया भी दिया गया है। जहां विलियर्डस जैसे गेम खेले जा सकते हैं।  

1013

स्विमिंग पूल,आउटडोर फिटनेस स्टेशन, बड़े लाउंज, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग एरिया, प्ले ग्राउंड जैसी सुविधाएं भी इस अपार्टमेंट में उपलब्ध हैं।

1113

एक्ट्रेस अपनी दो कार इस अपार्टमेंट में पार्क कर सकती हैं। इसके लिए अलग से एरिया फिक्स किया गया है।

1213

अपार्टमेंट में मिनी थिएटर का भी इंतजाम किया गया है।  जहां मनपसंद फिल्में देखी जा सकती है।  

1313

रुस्तमजी पैरामाउंट की इस बिल्डिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, हार्दिक पांड्या जैसे सेलेब्रिटी भी रहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos