Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। ऐसे में आइए जानते हैं कितनी हुई इस फिल्म की कुल कमाई।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से यह फिल्म आई थी, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब यह फिल्म रिलीज के बाद बंपर कमाई कर रही है।
25
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7:05 बजे तक 15.35 करोड़ कमाए हैं।
35
ऐसे में 'धुरंधर' ने 2 दो दिनों में कुल 42.35 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। वहीं यह फिल्म वल्ड वाइड भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।