रश्मिका मंदाना को कांग्रेस विधायक की खुली धमकी, कहा- अब सबक सिखाएंगे ?

Published : Mar 03, 2025, 10:16 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 10:21 PM IST
Rashmika Mandanna

सार

रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ सिनेमा की उपेक्षा का आरोप! कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, एक्ट्रेस के फैंस नाराज। क्या है पूरा मामला?

rashmika mandanna congress mla controversy  : कर्नाटक के विराजपेट में जन्मीं रश्मिका मंदाना अब पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं। 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने बाद में तेलुगू सिनेमा की तरफ कदम बढ़ा दिए। गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड और सरिलरु नीकेवरु जैसी तेलुगु फ़िल्मों ने उन्हें इस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करा दिया। पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार निभाने के बाद तो वे नेशनल क्रश बन गईं। इसके बाद रणबीर कपूर के साथ एनिमल में उन्होंने एक बार फिर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया। पुष्पा 2 में भी रश्मिका को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब छावा में महारानी के किरदार ने तो रश्मिका के स्टारडम को शिखर पर पहुंचा दिया है।

कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा गनीगा ने लगए गंभीर आरोप

रश्मिका मंदाना की बढ़ती पॉप्युलैरिटी कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। हाल ही में, कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा गनीगा ने एक्ट्रेस पर कन्नड़ सिनेमा और कल्चर की उपेक्षा का आरोप लगाया है। गनीगा का दावा है कि रश्मिका ने बीते साल कर्नाटक में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भाग लेने से इनकार कर दिया था। गनीगा के मुताबिक, रश्मिका ने कहा कि उनके पास समय नहीं है और उन्हें नहीं पता कि कर्नाटक कहां है, जबकि हैदराबाद में उनका घर है।

गनीगा ने आगे आरोप लगाया कि उन्होंने साउथ में पली-बढ़ी होने के बावजूद विधायकों के कार्यक्रमों में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या रश्मिका को उनके कथित disrespect के लिए "सबक सिखाया जाना चाहिए"।

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें कि रश्मिका ने पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन होने की अफवाहों का खंडन किया था और कन्नड़ सिनेमा के प्रति अपना सम्मान जताया था। इस बीच, रश्मिका अपनी हालिया फिल्म, छावा की सफलता का आनंद ले रही हैं, जो एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म 2025 में भारत की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके बाद, रश्मिका सलमान खान के साथ एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एक्शन मूवीसिकंदर में दिखाई देंगी। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?