रश्मिका मंदाना इन दिनों मुंबई में स्पॉट की जा रही हैं। वे एक बार फिर एयरपोर्ट पर देखी गई, इस दौरान उनके टाइट ब्लैक आउटफिट ने फैंस को अट्रेक्ट किया । वहीं अंजलि अरोरा ने हॉट लुक से फैंस को इम्प्रेस किया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rashmika Mandanna showed perfect curves in tight dress । पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना को 'नेशनल क्रश' का टाइटल मिल चुका है । एक्ट्रेस अपनी क्यूट स्माइल के किसी को भी अपना दीवान बना सकती हैं। वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो दर्शकों को अपनी एक्टिंग स्किल और ज़बरदस्त अदाओं से प्रभावित कर रही हैं । रश्मिका के मुंबई के फेरे भी बढ़ गए हैं। वे एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई, इस दौरान उनके टाइट ब्लैक आउटफिट ने फैंस को अट्रेक्ट किया ।
कच्चा बादाम से सोशल मीडिया सनसनी बनी अंजलि अरोरा ने मिनी ड्रेस में अपना सेक्सी लुक दिखाया है। देखें सेलेब्स चुलबुली अदाएं...