
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इस समय अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। यह फिल्म सस्पेंस, कॉमेडी और रोमांस के अपने बेहतरीन मिश्रण की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस बीच रश्मिका को मुंबई के टी2 एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने अपने सहज अंदाज और व्यवहार से फैंस का दिल जीत लिया।
रश्मिका मंदाना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो डेनिम आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरा फेस मास्क से छुपाकर रखा था। इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे तस्वीरों के लिए मास्क हटाने को कहा, तो रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा, 'माफ करना, आज ट्रीटमेंट हुआ है।' और फिर वो वहां से चली गईं। उनकी इस बात को सुनकर लोग जानना चाहने लगे कि रश्मिका ने चेहरे पर क्या कराया है। हालांकि, इस चीज का रश्मिका ने खुलासा नहीं किया। वहीं कुछ लोग कहने लगे कि रश्मिका कितनी सच्ची हैं।
ये भी पढ़ें..
Chhath Puja 2025: भक्ति की शक्ति लाने वाले 10 छठ गीत, यूट्यूब पर भर-भर कर देखे गए
‘थामा’ की सफलता पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, बोले- ‘यह हमारे परिवार के लिए दिव्य रोशनी जैसी है’
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना आलोक के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और मलाइका अरोड़ा भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों में 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रश्मिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही कृति सनेन और शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कॉकटेल 2' में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।