नहीं रहे 'साराभाई Vs साराभाई' फेम सतीश शाह, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Oct 25, 2025, 04:20 PM ISTUpdated : Oct 25, 2025, 04:45 PM IST
Satish Shah Death

सार

Satish Shah Death Update: दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो शाह किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है। 

Satish Shah Passed Away: दिग्गज एक्टर सतीश शाह नहीं रहे। 25 अक्टूबर 2025 को उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में दोपहर लगभग 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 74 साल के थे। सतीश शाह किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है। सतीश शाह को फिल्मों और टीवी शोज में कॉमिक किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। वे बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कॉमेडियंस में से एक थे, जो जब-जब पर्दे पर आते थे होंठों पर हंसी छोड़ जाते थे।

कब होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार

इंडिया टुडे से बातचीत में सतीश शाह के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि आज उनकी पार्थिव देह हॉस्पिटल में ही रहेगी। रविवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतीश अपने पीछे पत्नी मधु शाह को छोड़ गए हैं, जो जो पेशे से डिजाइनर हैं। उनके बच्चों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : पत्नी मधु शाह के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सतीश शाह, परिवार में और कौन?

सतीश शाह ने टीवी पर बनाई थी पहचान

सतीश शाह को 1984 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से पहचान मिली थी। कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा के निर्देशन में बने इस टीवी शो में 55 एपिसोड थे और हर एपिसोड में सतीश ने अलग किरदार निभाया था। सतीश को टीवी पर 'फ़िल्मी चक्कर' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे टीवी शोज के लिए भी जाना जाता है। खासकर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उनके द्वारा निभाया गया इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। रत्ना पाठक के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को ख़ूब गुदगुदाया था।

सतीश शाह की पॉपुलर बॉलीवुड फ़िल्में

सतीश शाह ने 1984 में कुंदन शाह के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'जाने भी दो यारो; में म्युनिसिपल कमिश्नर डी मेलो के किरदार से सबका ध्यान खींचा था। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'विक्रम बेताल', 'घरवाली बाहरवाली', 'वीराना', 'अंजाम', 'खोज', 'हातिम ताई', 'आशिक आवारा', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'कल हो ना हो', 'भूतनाथ' और 'रा-वन' आदि शामिल हैं। फिल्मों में पिछली बार उन्हें 2014 में रिलीज हुई 'हमशकल्स' में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण
सैयारा की हसीना अनीत पड्डा का ग्लैमरस अवतार, दनादन मारे कातिलाना पोज