बॉलीवुड स्टार्स पर फूटा रत्ना पाठक शाह का गुस्सा, एक कप कॉफी के लिए भी जूनियर पर रहते हैं डिपेंड

रत्ना पाठक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं । हाल ही में एक इंटरव्यु में, एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से सवाल किया है । उन्होंने कहा कि सीनियर एक्टर किसी फ्लाइट में जूनियर से कॉफी मंगाते हैं, क्या वे तीन साल के छोटे बच्चे हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ratna Pathak Shah anger erupted on Bollywood stars । सीनियर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह नई वेब सीरीज़ हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई ( Happy Family Conditions Apply ) में नजर आ रही हैं, जिसमें वह एक गुजराती हाउस वाइफ हेमलता बेन की भूमिका निभा रही हैं । रत्ना पाठक रियल लाइफ में भी बहुत बिंदास हैं। वे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं । हाल ही में एक इंटरव्यु में, एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर एक्टर किसी फ्लाइट में जूनियर से कॉफी मंगाते हैं, क्या वे तीन साल के छोटे बच्चे हैं, जो खुद इसे नहीं ला सकते हैं। जबकि और उनके सपोटर्स उनके लिए ही काम करते हैं।

जूनियर से मंगाते हैं कॉफी

Latest Videos

रत्ना ने कहा कि उन्हें इस तरह की बातें ठीक नहीं लगती हैं । एक फ्लाइट में ऐसा ही कुछ देखने के एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए वह काफी गुस्से में दिखीं । रत्ना ने कहा कि "मैंने देखा है कि फ्लाइट में सीनियर एक्टर एक कप कॉफी भी खुद नहीं ला सकते हैं, वे अपने जूनियर से कॉफी के लिए भी नहीं पूछते। कॉफी असिस्टेंट द्वारा लाई जाती है, वह उसे ( कप) खोलता है, एक्टर घूंट लेता है, इसे वापस सहायक को लौटा देता है । इसकी एक क्लिप को हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था।

रत्ना पाठक की बात को इंटरनेट यूजर्स ने किया सपोर्ट

गायक बेनी दयाल ने वीडियो पर कॉमेन्ट किया की, "वह सही है ! हालांकि मैं अपना बैग खुद ले जाना पसंद है और किसी और को इसे आपके लिए नहीं ले जाने देना चाहिए। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने दावा किया कि उन्होंने एक फ्लाइट में रत्ना को देखा था, उसने कहा कि वह उनके साइड वाली रो में बैठा था। । एयरलाइंस के कर्मचारियों से बात करते समय वह बहुत काइंड थी । वो जितनी सरल दिखती हैं, उतनी ही सहज हैं भी ।

ये भी पढ़ें - 

खेसारी लाल यादव को वश में करने कर दिया बड़ा कांड, ज़बरदस्त स्टोरी पर बेस्ड है 'मेरे नैना तेरे नैना'

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान