रवीना टंडन 53 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1972 को हुआ था। वे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रवि टंडन की बेटी हैं। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रवीना के लव अफेयर के किस्से भी कम नहीं। उनके नाम बड़े स्टार्स से जुड़े पर उन्होंने तलाकशुदा शख्स से शादी की।
बॉलीवुड की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन 53 साल की हो गई हैं। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं। वे फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं।
27
रवीना टंडन के अफेयर्स
रवीना टंडन के फिल्मों में एंट्री के साथ ही उनके लव अफेयर्स से चर्चे शुरू हो गए थे। सबसे पहले उनका अफेयर अजय देवगन के साथ शुरू हुआ। फिर वे अक्षय कुमार के करीब आई। अक्षय के साथ वे काफी सीरियस रिलेशनशिप में थी।
रवीना टंडन का नाम सनी देओल और संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। इन दोनों स्टार्स के साथ भी अफेयर को लेकर बी-टाउन में भी चर्चे हुए थे। हालांकि, ये इन दोनों के साथ रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला।
47
अक्षय कुमार से सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ गुपचुप सगाई भी कर ली थी। इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय से शादी की प्लानिंग तक कर ली थी और फिल्में साइन करना भी कम कर दिया था। हालांकि, रवीना को अक्षय से प्यार में धोखा मिला और वे डिप्रेशन में चली गई थीं।
57
अजय देवगन के लिए झगड़ी
बताया जाता है कि फिल्म आतिश की शूटिंग के दौरान अजय देवगन को लेकर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर में जमकर झगड़ा भी हुआ था। ये खुलासा खुद फराह खान ने एक इटंरव्यू में किया था।
67
रवीना टंडन ने किससे की शादी
रवीना टंडन ने आखिरकार फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में शादी की। कपल के दो बच्चे हैं बेटी राशा और बेटा रणबीर थडानी। बेटी राशा ने फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। रवीना ने 2 बेटियां भी गोद ली है।
77
रवीना टंडन का फिल्मी करियर
रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनके पहले हीरो सलमान खान थे। उन्होंने मोहरा, शूल, दिलवाले, लाडला, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, दावा, बड़े मियां छोटे मियां, केजीएफ 2 सहित कई फिल्मों में काम किया है।