'हीरो ने किया KISS, तो रवीना टंडन ने की उल्टी'; जानें क्या है यह मजेदार किस्सा

Published : Sep 29, 2023, 12:42 PM IST
Raveena Tandon

सार

रवीना ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बार एक मेल एक्टर ने गलती से उन्हें लिप किस कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने खूब उल्टी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। रवीना टंडन उन एक्ट्रेस में से भी एक हैं जिन्होंने फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है। हालांकि अब रवीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक बार उनके एक को-एक्टर ने उन्हें गलती से लिप किस कर दिया था। इसके साथ ही रवीना ने बताया कि उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने क्या किया।

रवीना ने सुनाया मजेदार किस्सा

रवीना ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं एक मेल एक्टर के साथ थोड़ा कठिन सीन शूट कर रही थी। उस समय गलती से उनके होंठ मेरे होंठों से टकरा गए थे। यह गलती से ही हुआ था। वहीं इस सीन की कोई जरूरत भी नहीं थी। इस इंसीडेंट के बाद मैं तुरंत अपने रूम में गई और मुझे उल्टी हो गई। इससे मैं बहुत परेशान हो गई थी। उस समय मेरा रिएक्शन था कि छी यार, जाओ ब्रश करो और कम से कम 100 बार अपना मुंह धो। वहीं वो मेल एक्टर फिल्म में विलेन का रोल निभा रहा था और वो इस घटना के बाद काफी माफी भी मांग रहा था।'

रवीना ने बेटी राशा के लिए कही यह बात

इसके बाद जब रवीना से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी राशा थडानी, जो अभिषेक कपूर की रोमांटिक ड्रामा में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, किसिंग सीन करने में सहज होंगी, तो रवीना ने कहा, 'अगर राशा कभी फिल्मों में ऐसा कुछ करना चाहे तो वो कर सकती है। बस बात आती है कंफर्टेबल होने की। अगर वो भी अनकंफर्टेबल हुई तो किसी की हिम्मत नहीं की उसे छू सके।'

आपको बता दें रवीना ने 2021 में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'अरण्यक' से कम बैक किया था, जो 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई। उसके बाद वो 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 में भी दिखी थीं।

और पढ़ें..

शूटिंग के दौरान हुई मोहित मलिक की तबीयत खराब, इस बीमारी से हुए पीड़ित!

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?