रणबीर कपूर आलिया भट्ट और शाहरुख खान इस प्रोजेक्ट में दिखे साथ, जवान की थीम क्या करती हैं इशारा

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक स्टील ब्रांड के लिए ऐड करते हैं। वही एनिमल एक्टर के बर्थडे के मौके पर इस कंपनी ने एक नया ऐड जारी किया है। इसमें शाहरुख खान भी नज़र आ रहे हैं। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt Shahrukh Khan came together । रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) के बर्थडे पर, एक स्टील ब्रांड ने एक नया विज्ञापन जारी किया जिसमें वह, उनकी वाइफ आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) भी नज़र आ रहे हैं। इसमें किंग खान की जवान मूवी का कनेक्शन भी सामने आया है ।

शाहरुख खान ने रणबीर और आलिया को किया ज्वाइन

Latest Videos

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक स्टील ब्रांड के लिए ऐड करते हैं। वही एनिमल एक्टर के बर्थडे के मौके पर इस कंपनी ने एक नया ऐड जारी किया है। इसमें पहली बार जवान एक्टर शाहरुख खान भी नज़र आ रहे हैं। इस ऐड का बैकग्राउंड स्कोर काफी हद तक एक्शन थ्रिलर जवान से इंस्पायर लग रहा है।

रुंगटा स्टील का है विज्ञापन

पॉप्युलर स्टील ब्रांड के नए ऐड में, रणबीर कपूर सन ग्लासेस नाक पर चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। अगले सीन में वे कंधे पर सरिया लेकर दिखते हैं। आलिया भी हाथ में सरिया लेकर ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं। इस बीच ऐड में शाहरुख खान की एंट्री होती है। टिपिकल स्टाइल में एसआरके की ये अंदाज़ फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ जाता है। इसका थीम जवान से इंस्पायर लगता है। जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीतबद्ध किया है ।

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और शाहरुख खान की जुगलबंदी

ऐड कुछ इस तरह शुरू होता है, "RK का है वंडर, आलिया है शोस्टॉपर, रूंगटा स्टील्स का किंग खान है बिल्कुल थंडर की तरह।" इसके बाद तीनों सितारे मैचिंग ब्लैक आउटफिट में, ब्रांड की स्टील रॉड्स हाथ में पकड़े और कोरस में ब्रांड टैग लाइन को शाउट करते हुए मिलते हैं ।

 

 

 

फैंस ने जताई रणबीर, आलिया SRK को साथ देखने की ख्वाहिश

स्टील ब्रांड के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल के कैप्शन में कहा गया है, "पिक्चर अभी बाकी है" । जिससे पता चलता है कि जल्द ही कोई बड़ा ऐड देखने के लिए मिल सकता है। फैंस ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं । यूजर्स ने तीनों को फिल्म में साथ देखने की ख्वाहिश जताई है।

ये भी पढ़ें-
 

Viral Video : रणबीर कपूर का वीडियो SHOOT कर रहीं थी नीतू कपूर ! आइने ने खोली पोल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December