Viral Video : रणबीर कपूर का वीडियो SHOOT कर रहीं थी नीतू कपूर ! आइने ने खोली पोल
रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर पूरी फैमिली एकजुट हुई थी । रणबीर कपूर ने अपनी बुआ रीमा जैन के साथ केक काटा। इस दौरान शायद नीतू कपूर वीडियो को शूट कर रहीं थी । मिरर में साफ तो नज़र नहीं आया लेकिन ये तय था कि कोई फीमेल वीडियो शूट कर रहीं थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor birthday । 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई में हुआ था। रणबीर नई जनरेशन के सबसे टेंलेटेड एक्टर में शुमार किए जाते हैं । कपूर फैमिली में हर शख्स का बर्थडे घर पर ही मनाया जाता है। इस दौरान खूब मस्ती भी होती है।
रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर पूरी फैमिली एकजुट हुई थी । रणबीर कपूर ने अपनी बुआ रीमा जैन के साथ केक काटा। इस दौरान शायद नीतू कपूर वीडियो को शूट कर रहीं थी । मिरर में साफ तो नज़र नहीं आया लेकिन ये तय था कि कोई फीमेल वीडियो शूट कर रहीं थी । वहीं कपूर फैमिली के कई मेंबर रणबीर कपूर का बर्थडे चीयर कर रहे थे।