फैशन में राशा की मां रवीना टंडन का जवाब नहीं, 52 की उम्र में दिखीं सुपर स्टाइलिश

Published : Jul 07, 2025, 07:57 PM IST

रवीना टंडन ने 52 की उम्र में भी अपने स्टाइलिश अंदाज और अदाओं से सबको चौंका दिया है। वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बनता है। वे न्यू जनरेशन को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं।

PREV
17

90 के दशक में रवीना टंडन टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल की जाती थी। वे आज भी सुपर स्टाइलिश दिखती है। अब तो उनकी बेटी राशा भी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है। लेकिन रवीना का ग्लैमर कहीं से भी कम नहीं हुआ है।

27

52 वर्ष की उम्र में भी रवीना जिस तरह से फैशन को फुल कॉन्फीडेंस के साथ कैरी करती हैं, वह यकीनन नई जनरेशन की fashionistas को इंस्पायर करती है।

37

रवीना टंडन ने हाल ही में वेस्टर्न आउटफिट पहना, उन्होंने एक बार फिर ये प्रूफ कर दिया कि स्टाइल और फैशन में वे नई पीढ़ी से पीछे नहीं हैं। 

47

रवीना ने हाल ही में ऑफ-व्हाइट सिल्क और ऑर्गेंजा मिक्सड आउटफिट में अपना लुक फ्लान्ट किया है, जो एलिगेंस और मॉडर्निटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा है।

57

टॉप की बॉक्सी फिटिंग और नीचे ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा लेयरिंग इसे ट्रेंडी भी बना रहा है। इसके साथ रवीना ने मैचिंग पैंट्स पहनी हैं जो पूरे लुक को एक Flowy and Sophisticated अपील क्रिएट करती दिख रही है।

67

रवीना ने अपने इस लुक के लिए ग्लास स्टाइल हील्स पहनी हैं जिन पर फ्रंट में स्टोन डिटेलिंग की हुई है। यह फुटवियर पूरे आउटफिट में एक स्टेटमेंट जोड़ते हैं।

77

रवीना ने हाथ में मेटल बैंगल्स और स्टाइलिश झुमके भी पहन हुए हैं। उनका स्मोकी आई लुक, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल इसे कंपलीट लुक दे रहा है।

Read more Photos on

Recommended Stories