रवीना टंडन ने शो में कपिल शर्मा के साथ की ऐसी हरकत की शर्म से लाल हो गए कॉमेडियन, देखें VIDEO

Published : May 10, 2023, 01:30 PM IST
Kapil Sharma

सार

रवीना टंडन जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाली हैं। इस शो में रवीना शो के होस्ट कपिल को होस्ट करती हुई दिखाई देंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रवीना और कपिल मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही रवीना शो में कई मजेदार किस्से भी शेयर करेंगी।

रवीना को होता है अपनी हेयर स्टाइल का पछतावा

प्रोमो वीडियो में रवीना कहती हैं कि उन्हें फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में अपने हेयर स्टाइल को देखकर आज भी पछतावा होता है। इस बारे में बात करते हुए रवीना आगे कहती हैं, 'उस फिल्म में मेरे घुंघराले, पर्म वाले बाल थे, जिसे अब देखने के बाद मुझे लगता है कि मैंने क्यों वैसी हेयर स्टाइल बनवाई थी।

 

 

रवीना ने किया कपिल को रोस्ट

कपिल उनकी बात पर सहमति जताते हुए कहते हैं, 'मेरा मानना है कि हर किसी को लगता है कि यार अपनी पुरानी वाली फोटोज देखो ना...कोई भी देखे।' यह बात सुनकर रवीना टंडन उन्हें बीच में टोकती हैं और कहती हैं, 'तुम तो अभी की फोटोज देखकर भी यही बोलते होंगे?'

रवीना के साथ गुनीत मोंगा भी आईं नजर

रवीना की ये बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं कपिल शर्म के मारे सिर झुका लेते हैं। फिर रवीना अपनी सीट से उठकर कपिल के गाल पर किस कर देती हैं। ये देखकर कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, 'अगर ऐसी बेइज्जती करके ये सब मिलता है तो एक दो और करो।' आपको बता दें इस एपिसोड में रवीना टंडन के साथ सुधा मूर्ति और ऑस्कर पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा भी शामिल होंगी।

और पढ़ें..

कृति सेनन को 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च में नहीं मिली बैठने की जगह, तो एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत की देखते रह गए लोग; देखें VIRAL वीडियो

कैसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ बॉन्डिंग, एक्टर ने खुद किया खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग