मामला लीगल है के पहले सीज़न को बहुत अच्छा रिव्यू मिला था। अब, एक महीने के अंदर ही, नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीज़न का ऐलान कर दिया है। इसमें रवि किशन ने काबिल वकील वीडी त्यागी का किरदार निभाया है। जो कानून की खामियों का इस्तेमाल करना जानता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Maamla Legal Hai Season 2 Announcement । रवि किशन ( Ravi Kishan ) स्टारर मामला लीगल है के पहले सीज़न की बंपर सक्सेस के बाद मेकर ने नेक्सट सीज़न का ऐलान कर दिया है। नेटफ्लिक्स का मामला लीगल है का पहला सीज़न 1 मार्च, 2024 को रिलीज़ हुआ था । इसमें रवि किशन, अनंत जोशी और निधि बिष्ट लीड रोल में हैं।
मामला लीगल है सीज़न 2 की एनाउंसमेंट
मामला लीगल है के पहले सीज़न को बहुत अच्छा रिव्यू मिला था। अब, एक महीने के अंदर ही, नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीज़न का ऐलान कर दिया है। इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । वहीं अब व्यूअर्स को इस वेब सीरीज का इंतज़ार करना मुश्कल हो रहा है।
रवि किशन बनेे काबिल वकील
सीरीज़ में रवि किशन एक चालाक वकील वीडी त्यागी के किरदार में हैं, जो केस जीतने के लिए कानूनी खामियों का फायदा उठाता है। उनका सपना बार एसोसिएशन का प्रेसीडेंट बनने का है। नायला ग्रेवाल ने अनन्या श्रॉफ का किरदार निभाया है, जो उन गरीबों की मदद करना चाहती है, जो न्याय के लिए भटक रहे हैं।
निधि बिष्ट करना चााहती हैं जरुरतमंदों की मदद
मामला लीगल है में निधि बिष्ट ने सुजाता का किरदार निभाया है, जिन्हें अदालत का कोई एक्सपीरिएंस नहीं है। हालांकि इसके बावजूद वे अपनी खुद की लॉ फर्म खोलने की इच्छा रखती है। अनंत वी जोशी ने कोर्ट मैनेजर विश्वास पांडे की भूमिका निभाई है।
कानून की खामियों का इस्तेमाल करना जानता हैै वीडी त्यागी
रवि किशन ने मामला लीगल है के सीज़न 1 में एक वकील की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। जो बेहद तेज- तर्रार वकील है। वह मामलों को जीतने के लिए अपने ज्ञान से ज्यादा चतुराई का इस्तेमाल करता है। वो कानून की खामियों का भी फायदा उठाता है। इसमें कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग बहुत ज़बरदस्त है।
ये भी पढ़ें-
रणबीर कपूर के बाद 'एनिमल' के इस को-एक्टर ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन उड़े लोगों के होश