कैंसर से पीड़ित बॉलीवुड के राइटर-डायरेक्टर रवींद्र पीपट का दिल का दौरा पड़े से निधन

Published : Oct 15, 2023, 07:28 AM ISTUpdated : Oct 15, 2023, 07:41 AM IST
ravindra peepat passes away

सार

Ravindra Peepat Passes Away. बॉलीवुड की कई फिल्मों के राइटर-डायरेक्टर रवींद्र पीपट का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी निधन हुआ। उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के राइटर-डायरेक्टर रवींद्र पीपट (Ravindra Peepat ) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे लंबे सयम से कैंसर से पीड़ित और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म लावा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 1985 में आई थी। इसमें राज बब्बर, डिंपल कपाड़िया, आशा पारेख और राजीव कपूर लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर के रवींद्र पीपट ने फिल्म को अनीस बज्मी और विनय शुक्ला के साथ मिलकर लिखा भी था। रवींद्र पीपट को फिल्म काश आप हमारे होते, लावा, कैद में है बुलबुल, घर आया परदेसी जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।

1988 में आई रवींद्र पीपट की फिल्म वारिस

डायरेक्टर रवींद्र पीपट ने स्मिता पाटिल की फिल्म वारिस को भी डायरेक्ट किया था। राज बब्बर और अमरीश पुरी अभिनीत यह फिल्म सोहन सिंह हंस के पंजाबी उपन्यास कारा हत्थी पर आधारित थी। वारिस और लावा जैसी हिट फिल्म देने के बाद रवींद्र पीपट ने हम तो चले परदेस में शशि कपूर और मंदाकिनी को निर्देशित किया। 1989 में उनकी फिल्म लाल दुपट्टा मलमल का भी आई थी। इस फिल्म के गाने काफी मशहूर रहे थे। उन्होंने 1992 में भाग्यश्री को लेकर लेकर फिल्म कैद में है बुलबुल का भी निर्देशन किया।

वींद्र पीपट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव थे

आपको बता दें कि रवींद्र पीपट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी फेमस थे। उनकी पंजाबी फिल्मों के बारे में बात करें तो रवींद्र पीपट ने अपनी बोली अपना देस (2009) के साथ पॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने सोनम बाजवा के साथ हिट पंजाबी रोमांटिक फिल्म पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी का भी निर्देशन किया। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म पंजाब बोल्डा (2013) थी। रवींद्र पीपट ने एक टीवी सीरीज वंश (1995-1996) का भी निर्देशन किया था।

ये भी पढ़ें..

BIGG BOSS 17: सलमान खान के शो से जुड़ी 8 बातें, जो शायद नहीं जानता कोई

सलमान खान की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, BO पर मचाया तांडव, खूब छापे नोट

PREV

Recommended Stories

क्या है जॉन अब्राहम की फिट बॉडी का हिट सीक्रेट, कौन सा रूटीन 35 साल से कर रहे फॉलो?
नहीं रहे डिनो मोरिया के पिता, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही यह बात