
एंटरटेनमेंट डेस्क. लोकसभा चुनाव (Election 2023) से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अब गीतकार बन गए हैं। जी हां, उन्होंने प्लेबैक सिंगर ध्वनि भानुशाली (Playback Singer Dhvani Bhanushali) के नवरात्रि स्पेशल नए गाने के बोल लिखकर इस विधा में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने यह गाना तनिष्क बागची केकंपोजिशन के लिए लिखा है। शनिवार को यह गाना रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद कई लोग पीएम मोदी को अपना प्रेरणास्रोत बता रहे हैं। गाने की सिंगर ध्वनि भानुशाली ने सोशल मीडिया पर 'गरबो' टाइटल वाला यह गाना शेयर किया है।
ध्वनि भानुशाली ने की पीएम मोदी की तारीफ़
ध्वनि ने गाना शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, “डियर नरेन्द्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया 'गरबा' सॉन्ग काफी पसंद आया। हम फ्रेश रिदम, कम्पोजीशन और फ्लेवर के साथ गाना बनाना चाहते थे। जेजस्ट म्यूजिक ने हमें इस गीत को जीवंत बनाने में मदद की।”
पीएम मोदी ने अदा किया ध्वनि भानुशाली का शुक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वनि भानुशाली को कोट करते हुए जवाब में लिखा है, "गरबा की मनमोहक प्रस्तुति के लिए आपका शुक्रिया ध्वनि विनोद भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की पूरी टीम, जो मैंने सालों पहले लिखा था। यह कई यादें ताजा करता है। सालों से मैंने कुछ नहीं लिखा है। लेकिन बीते कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जो मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा। सोलफुल गरबा।"
कंगना रनौत हुईं पीएम नरेन्द्र मोदी की लेखनी की मुरीद
एक्ट्रेस कंगना रनौत पीएम मोदी की लेखनी की मुरीद हो गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा है, "कितना सुंदर। चाहे अटलजी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) की कविताएं हों या फिर नरेन्द्र मोदी जी के गीत/कविताएं और कहानियां हमारे नायकों को कला की सुंदरता और कोमलता में लिप्त होते देखना दिल को छू जाता है।"
यूट्यूब यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
यूट्यूब पर जब गाना शेयर किया गया तो वहां क्रेडिट्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम देखकर कई यूजेर्स हैरान रह गए। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "यकीन नहीं हो रहा कि यह गाना मोदी जी ने लिखा है। बहुत ही अच्छा गाना और बेहतरीन बोल।" एक यूजर का कमेंट है, "मल्टीटैलेंटेड हमारे नरेन्द्र मोदी जी।" एक यूजर ने लिखा है, "हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी जी की वजह से पहली बार गीतकार के लिए सम्मान देख रहा हूं।"
और पढ़ें…
8 दिन में मालामाल होगी सलमान खान की 'टाइगर 3'! मेकर्स ने चली बड़ी चाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।