दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा, ऐसे आईं नजर

Published : Oct 14, 2023, 10:41 AM ISTUpdated : Oct 14, 2023, 10:47 AM IST
anushka sharma arrives in ahmedabad

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का शर्मा अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर महज अफवाह थी।

पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा

दरअसल इस वीडियो में अनुष्का शर्मा पूरी सिक्योरिटी के बीच ब्लैक कलर के आउटफिट में एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वो आराम से चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचीं और फिर वहां से होटल की ओर रवाना हो गईं। आज (14 अक्टूबर) वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच है। इस वजह से वो टीम इंडिया और पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची हैं।

 

वहीं एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें अनुष्का, सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को दिनेश कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। खास बात तो ये है कि इस फोटो में अनुष्का का बेबी बंप भी नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से लोगों का कहना है कि अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर महज अफवाह थी।

मेटरनिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुआ थे अनुष्का-विराट

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि विराट कोहली इमरजेंसी फ्लाइट लेकर अनुष्का से मिलने के लिए गए थे। ऐसे में अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई हैं। वहीं कहल से जुड़े सूत्रों का भी कहना था कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और उनका दूसरा बेबी जल्द आने वाला है। सबसे बचने की वजह से अनुष्का मुंबई में किसी इवेंट में भी नहीं जा रही हैं और अपने पति के साथ ज्यादा ट्रैवल भी नहीं कर रही हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि कपल को मुंबई की एक मेटरनिटी क्लिनिक में भी देखा गया था। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैप्चर करने की कोशिश भी की थी। इस दौरान अनुष्का और विराट ने पैपराजी से उनकी तस्वीरें पोस्ट न करने की अपील की और वादा करते हुए कहा कि वो जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे।

और पढ़ें..

Bigg Boss 17 के घर में आएगा नया ट्विस्ट, पहली बार कंटेस्टेंट को मिलेगी यह खास सुविधा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक