सलमान खान की को-एक्ट्रेस का गुमनामी में निधन, मौत के 5 दिन बाद मीडिया तक पहुंची खबर

एक्ट्रेस वैभवी वैद्य को लोग इस कदर भूल चुके थे कि उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर आने के भी दो दिन बाद उन तक पहुंचीं। वैभवी की बेटी जानकी वैद्य ने इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान स्टारर 'चोरी चोरी चुपके चुपके' और ऐश्वर्या राय स्टार 'ताल' जैसी फिल्मों में नजर आईं दिग्गज एक्ट्रेस वैभवी वैद्य का निधन हो गया है। वे 67 साल की थीं। 8 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि, यह जानकारी तब सामने आई, जब उनकी बेटी जानकी वैद्य ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की दुखद खबर शेयर की। जानकी ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है।

जानकी वैद्य ने मां की याद में  लिखी इमोशनल 

Latest Videos

जानकी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “मेरे लिए तुम मेरी हो। मां, मॉम, मम्मी, छोटी, भैरवी...एक रंगीन, निडर, क्रिएटिव, केयरिंग, जिम्मेदार। एक महिला, जिसने अपने बच्चों को बड़ा किया और उन्हें बिना यह सोच कि क्या होगा के डर से अपने सपनों को पूरा करने के काबिल बनाया। एक महिला, जिसने बिना किसी समझौते के अपने दम पर फिल्म, टीवी, OTT जैसी इंडस्ट्रीज में अपना नाम बनाया। एक महिला, जो अपने पूरे परिवार के साथ मुस्कराई, हंसी। एक महिला, जिसने अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई की। आपको मेरा प्रणाम। इस जीवन में आपको अपनी मां के रूप में पाकर मैं धन्य हो गई। कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मेरा गला भर आया।”

जानकी वैद्य में लिखा- आप अपना ख्याल रखिए मां

जानकी ने पोस्ट में आगे लिखा है, “लेकिन मैं केवल एक ही बात कहूंगी कि मुझे पता है कि आप जल्दी चली गईं, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि आप खुद को उस विशेष स्थिति में नहीं देखना चाहेंगी। मां शांति से रहो।मेरा वादा है कि मैं आपकी अच्छी बच्ची बनूंगी। आप अपना ख्याल रखिए, बाकी मैं कर लूंगी।”

 

 

साढ़े चार दशक तक TV और फिल्मों का बड़ा नाम रहीं भैरवी

भैरवी वैद्य साढ़े चार दशक तक टीवी और फिल्मों का बड़ा नाम रहीं। उन्होंने ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टारर 'ताल', सलमान खान, प्रिटी जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के अलावा 'व्हाट्स योर राशि', 'हमराज' और 'क्या दिल ने कहा जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

और पढ़ें…

'बिग बॉस' की प्राइज मनी 16 साल में 70% घटी, जानिए किसे कितनी रकम मिली

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024