दुश्मनों का सफाया करने आ रहा टाइगर, इस दिन-इतने बजे आएगा सलमान खान की TIGER 3 का ट्रेलर

Salman Khan Tiger 3 Trailer Time Out. सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 17 के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्होंने टाइगर 3 का न्यू पोस्टर शेयर कर ट्रेलर का रिलीज टाइम बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। इसकी रिलीज से पहले मेकर्स टाइगर 3 के कई पोस्टर शेयर कर रहे हैं और फैन्स में उत्साह पैदा कर रहे हैं। वहीं, टाइगर 3 के ट्रेलर रिलीज से ठीक पहले फिल्म से सलमान खान का न्यू लुक समाने आया है। नए पोस्टर में सलमान खान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में भारी जंजीरें हैं और चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है। न्यू पोस्ट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा- #Tiger3Trailer 16 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे। मार्क कर लो कैलेंडर, #3DaysToTiger3ट्रेलर। #Tiger3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ रही है। पिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

 

Latest Videos

 

Tiger 3 का न्यू पोस्टर फैन्स कर रहे कमेंट्स

सलमान खान की टाइगर 3 का न्यू पोस्टर सामने आते ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। फैन्स लगातार पोस्टर पर कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा- आ रहा इंडियन सिनेमा का मेगास्टार। एक अन्य ने लिखा- सलमान खान में अपने हर पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की भूख दिख रही है। एक बोला- इस पोस्टर ने सबकी बोलती बंद कर दी। एक बोला- टाइगर 3 तके आगे कोई मूवी टिक सकती है क्या। एक ने जोश दिखाते हुए लिखा- ना पठान, ना जवान, ना गदर 2 अब सिर्फ टाइगर 3। एक ने लिखा- बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहा है बॉलीवुड का बाप। इसी तरह कईयों ने आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।

टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आएगा

निर्माताओं ने सलमान खान और कैटरीना कैफ के टाइगर 3 से जुड़े कई पोस्टर जारी किए हैं। इससे पहले टाइगर का संदेश टाइटल से एक टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसमें टाइगर 3 की कहानी की झलक दिखाई गई थी। इसमें अविनाश सिंह राठौड़ को दिखाया गया है जिन्हें देश ने गद्दार कहा है। फिर वह अपना नाम साफ करने के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलता है। फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा।

Tiger 3 के बारे में

टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल वाली यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। टाइगर 3 यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म एक था टाइगर 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अली अब्बास जफर की टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज हुई थी। सलमान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में अविनाश सिंह राठौड़ के रूप में कैमियो किया था।

ये भी पढ़ें..

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी का SEXY लुक देख आखिर क्यों घबराए लोग ?

BB 17: फाइनल हुई 3 जोड़ियां और ये 7 कंटेस्टेंट, 6 के नाम पर फंसा पेंच

सलमान खान की वो हीरोइन, जिसका साउथ में चला सिक्का, बॉलीवुड में हुई फेल

कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार जिसने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग