Kuch Kuch Hota Hai 25th Anniversary. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है के रिलीज हो 25 साल पूरे हो रहे हैं। 16 अक्टूबर 1998 को आई ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को 25 रुपए में देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) की 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) को एक क्लासिक कल्ट मूवी माना है। इसकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में की जाती है। 16 अक्टूबर 1998 को आई फिल्म कुछ कुछ होता है अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर रही है। इस खास मौके पर 15 अक्टूबर को मुंबई में करन जौहर की फिल्म की 3 स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। 25 साल बाद दोबारा शाहरुख खान(Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म देखने के लिए फैन्स को 25 रुपए टिकट के लिए खर्च करने होंगे। धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है।
Kuch Kuch Hota Hai है देखने का मौका
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है को सिनेमाघरों में देखने का एक बार फिर मौका मिल रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा मुंबई में PVR-INOX में किया जाएगा। कुछ कुछ होता है देखने के लिए करन जौहर ने फैन्स को खास ऑफर भी दिया है। फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी पर फैन्स को फिल्म के टिकिट 25 रुपए ही मिलेंगे। बता दें कि कुछ कुछ होता है का निर्देशन करन जौहर ने किया था, उन्होंने इसमें कैमियो रोल भी निभाया था। फिल्म में सना सईद, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह, फरीदा जलाल भी थे।
ब्लॉकबस्टर रही थी Kuch Kuch Hota Hai
करन जौहर की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही हंगामा कर दिया था। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस जमाने में 80 करोड़ रुपए कमाए थे। इतना ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुछ कुछ होता है ने 106 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 44वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में कुछ कुछ होता है को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सहित कई अवॉर्ड मिले थे।
ये भी पढ़ें..
2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी का SEXY लुक देख आखिर क्यों घबराए लोग ?
BB 17: फाइनल हुई 3 जोड़ियां और ये 7 कंटेस्टेंट, 6 के नाम पर फंसा पेंच
सलमान खान की वो हीरोइन, जिसका साउथ में चला सिक्का, बॉलीवुड में हुई फेल
कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार जिसने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में