सलमान, आमिर खान के साथ शेयर की स्क्रीन, अब इस सीनियर एक्टर को नहीं मिल रहा काम, बयां किया दर्द

Published : Oct 12, 2023, 11:53 PM ISTUpdated : Oct 13, 2023, 01:15 AM IST
Tiku Talsania

सार

 टीकू तल्सानिया ( Tiku Talsania ) ने एक्सेप्ट किया कि, अपने शुरुआती करियर के विपरीत, उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है। टीकू ने कहा कि "मैं फिल्मों से दूर नहीं रहा, लेकिन मुझे एक फिल्म मिलनी चाहिए, मुझे एक ऐसी भूमिका मिलनी चाहिए जो मेरे लिए फिट हो । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tiku Talsania not getting work in bollywood । 90 के दशक के सबसे पॉप्युलर चरित्र अभिनेता में शुमार किए जाने वाले टीकू तल्सानिया ( Tiku Talsania ) बेरोज़गार हैं। वे लगातार काम की तलाश कर रहे हैं। इस उम्र में भी ऑडीशन दे रहे हैं. लेकिन फिल्मों के लिए वे सिलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं। बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, गोविंदा जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है। हालांकि इस दौर में वह काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं।  

टीकू तल्सानिया की सुपरहिट फिल्में

टीकू तल्सानिया अपनी कॉमेडी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आमिर खान- सलमान खान स्टारर अंदाज़ अपना अपना (1994), कुली नंबर 1 (1995), इश्क (1997) जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि अब उनके पास काम नहीं हैं। टीकू तल्सानिया ने 90 के दशक के हर टॉप एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर की है। वे बेहतरीन कॉमेडियन स्टार है। बावजूद इसके उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

सीनियर कॉमेडियन को नहीं मिल रहे रोल

एक इंटरव्यू में टीकू ने बताया कि वह खुद को गुजराती थिएटर और यहां-वहां कुछ फिल्मों में व्यस्त रख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी एक्सेप्ट किया कि, अपने शुरुआती करियर के विपरीत, उन्हें अब काम नहीं मिल रहा है। टीकू ने कहा कि "मैं फिल्मों से दूर नहीं रहा, लेकिन मुझे एक फिल्म मिलनी चाहिए। मुझे एक ऐसी फिल्म में भूमिका मिलनी चाहिए जो मेरे लिए फिट हो । मुझे काम करना पसंद है, लेकिन करने के लिए कुछ तो होना चाहिए । यदि कोई भूमिकाएं ही नहीं हैं, तो मैं यह कैसे करूं?"

टीकू ने साफगोई से रखी बात

टीकू ने कहा कि आज फॉर्मूला फिल्में नहीं बन रही हैं, और इसने उनके लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, "वह समय चला गया जब कैबरे डांस, दो लव सॉन्ग के साथ फॉर्मूला फिल्में हुआ करती थीं । कॉमेडियन आते थे और परफॉर्म करते थे। वह सब अब बदल गया है। अब मसाला ठूंसा नहीं जाता है। कहानी में कॉमेडियन है तो दिखेगा । इसलिए जब तक आप कहानी का हिस्सा नहीं बन जाते, या आपको किसी ऐसे शख्स का किरदार निभाने को नहीं मिलता, जिसकी कहानी कहानी से जुड़ी हुई है, आप काम नहीं मिलता।” दिग्गज एक्टर ने कहा, "मैं अभी थोड़ा बेरोजगार हूं। मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन सही तरह की भूमिकाएं नहीं मिल रही हैं।" वर्कफ्रंट की बात करें तो टीकू जल्द ही गुजराती वेब सीरीज व्हाट द फाफड़ा में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें-

ऐसा क्या किया ऐश्वर्या राय बच्चन ने कि सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल, भड़क रहे लोग

PREV

Recommended Stories

महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी